इंडिया न्यूज, Rajasthan News (World’s Biggest Shiv Murti): आज से सावन की शुरुआत हो चुकी है, जिसको लेकर शिव भक्तों में अपार उल्लास देखने में आ रहा है। वैसे तो देश ही नहीं विदेशों में भी शिव की मूर्तियां स्थापित हैं। अगर विश्व की सबसे बड़ी मूर्ति की बात की जाए तो यह जयपुर के नाथद्वारा में है। यहां देश-विदेश से शिव के दर्शनों को श्रद्धालु पहुंचते हैं।
वैसे तो प्रतिमा अपना एक अलग ही आकर्षण का केंद्र लिए हुए है लेकिन सावन के दौरान प्रतिमा के आस-पास विशेष रूप से लाइट्स लगाई जाती है जोकि काफी और दूर से ही सबको अपनी ओर आकर्षित करती है। प्रतिमा के ऊपर बादलों में भगवान शिव के प्रतिमा की परछाई अलग से ही लुभाती है।
जानकारों का कहना है कि प्रतिमा के आसपास करीब 40 एलईडी लाइट्स लगा रखी है। एक लाइट की बात करें तो यह 120 वॉट की है। ऐसी ही लाइट्स स्टैच्यू आफ लिबर्टी में भी लगी हुई है। इन लाइट्स की यह विशेषता होती है कि यह ऊपर काफी ऊंचाई तक अपनी रोशनी बिखेरती है।
यह भी पढ़ें: शिव का प्रिय सावन माह