इंडिया न्यूज, रोहतक (Wrestlers Protest update 21 May) : पिछले कई दिनों से डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बृजभूषण के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर धरना दे रहे महिला पहलवानों के पक्ष में आज सर्वखाप महापंचायत में बड़ा ऐलान हो सकता है। सर्वखाप महापंचायत पहलवानों के पक्ष में आज हरियाणा में रोहतक के महम चौबीसी के ऐतिहासिक चबूतरे पर चल रही है। इस महापंचायत में भाग लेने के लिए दिल्ली जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवान भी पहुंचे हैं।
इस महापंचायत में न केवल हरियाणा बल्कि उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों के खाप प्रतिनिधि हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हैं। इस दौरान जंतर-मंतर से रोहतक पहुंची महिला पहलवान साक्षी मलिक ने सभी खापों को हाथ जोड़कर कहा कि ये उनकी इज्जत की लड़ाई है। अगर, इसमें वे गलत पाए तो उन्हें जो मर्जी सजा दे देना। पंचायत में राज्य मंत्री संदीप सिंह का भी मुद्दा उठा।
खाप पंचायतों ने केंद्र सरकार को भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष सांसद बृजभूषण सिंह पर कार्रवाई के लिए 21 मई तक का वक्त दिया था। यह समय आज पूरा हो गया। बृजभूषण को गिरफ्तार नहीं किया गया। जिसके बाद यह महापंचायत हो रही है।
दूसरी तरफ बृजभूषण सिंह ने पहलवानों पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर पहलवानों को कुछ लौटाना है तो वे उन करोड़ रुपए को वापस करें जो सरकार ने उनकी जीत के बाद उन्हें सम्मान के तौर पर दिए हैं। एक यूट्यूब चैनल पर बृजभूषण ने कहा कि एक मेडल की कीमत तो 15 रुपए है। अगर वापस करना ही है तो करोड़ों रुपए का नकद पुरस्कार करें। जो पैसा फेडरेशन, सरकार, जनता ने उन्हें दिया है। इस खेल के बदौलत नौकरी मिल गई है, मेडल लौटा भी देंगे तो क्या होगा। सारा पैसा ब्याज समेत वापस लौटाएं।
यह भी पढ़ें : Gobindgarh Fort Amritsar : मिट्टी का दुर्ग वह गोबिंदगढ़ किला जिसमें कभी रखा जाता था कोहिनूर हीरा
प्रवीण वालिया-करनाल, India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal Crime News : बिती शाम जिला पुलिस की…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : पानीपत जिले के नौल्था गांव का एक बैंक…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Palwal Doctor Suicide : पलवल के चांदहट थाना क्षेत्र अंतर्गत एक…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), HMPW Virus : एक तरफ जहां देश में HMPW के सात…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Nuh News : नूंह जिले में एक गांव में छतों…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Gyan Chand Gupta : हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और दिल्ली…