India News (इंडिया न्यूज), Youtuber Elvish Yadav Case, चंडीगढ़ : यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। गुरुग्राम की अदालत ने एल्विश यादव पर एक सांपों के जहर के अलावा एक और मामला दर्ज करने का आदेश दिया है।गुरुग्राम की अदालत ने एल्विश यादव के खिलाफ गानों के दौरान सांपों का इस्तेमाल करने पर मामला दर्ज करने का आदेश दिया है। अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्टेट मनोज राणा की अदालत ने यह आदेश दिए हैं।
अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्टेट मनोज राणा ने कहा कि एल्विश यादव के गानों में दुर्लभ सांपों का इस्तेमाल किया गया है। ऐसे में एल्विश यादव के खिलाफ पशुक्रूरता अधिनियम, वन्य जीव अधिनियम, गेमलिंग एक्ट और आपराधिक षड्यंत्र के तहत तमाम धारों के तहत मामला दर्ज किया जाए। अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनोज राणा ने बादशाहपुर थाना में एल्विश यादव के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया है।
यह भी पढ़ें : Savitri Jindal Left Congress : देश की सबसे धनी महिला सावित्री जिंदल ने छोड़ी कांग्रेस