होम / यूट्यूबर मनीष कश्यप को फिलहाल राहत नही, कश्यप की याचीका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टली

यूट्यूबर मनीष कश्यप को फिलहाल राहत नही, कश्यप की याचीका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टली

• LAST UPDATED : April 10, 2023

इंडिया न्यूज़,(YouTuber Manish Kashyap has no relief at the moment): तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर हमले का फर्जी वीडियो वायरल करने के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर मनीष कश्यप को फिलहाल सुप्रीम कोर्ट से आज भी राहत नही मिली है। मनीष कश्यप की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हो नहीं हो पाई। सुनवाई के लिए मनीष की याचिका का नंबर ही नहीं आ पाया।

43 मामलों की ही सुनवाई हुई 

याचिका सुप्रीम कार्य के कोर्ट नंबर 13 यानी जस्टिस कृष्ण मुरारी और जस्टिस संजय करोल की पीठ के समक्ष 63 नंबर मैटर के रूप में सूचीबद्ध थी, लेकिन लंच तक 43 मामलों की ही सुनवाई हो पाई। लंच के बाद पीठ के जजों को दूसरी पीठ में बैठकर मुकदमे सुनने थे। लिहाजा इस बेंच के सामने लगे मामलों की सुनवाई नहीं हो पाई। दरअसल तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर हमले का फर्जी वीडियो शेयर करने मामले में आरोप में मनीष कश्यप अभी तमिलनाडु पुलिस की कस्टडी में है। पिछले सप्ताह तमिलनाडु पुलिस की टीम कोर्ट से प्रोडक्शन वारंट लेकर उसे अपने साथ ले गई थी। वहां मदुरई कोर्ट से रिमांड पर लेकर तमिलनाडु पुलिस मनीष कश्यप से पूछताछ भी की थी। मनीष फिलहाल न्याययिक हिरासत में है।

यह भी पढ़ें : Amritpal Singh: खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह “हमसाया” पप्पलप्रीत सिंह गिरफ्तार

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags: