होम / Zaiqa-E-Dilli Food Festival : पुरानी दिल्ली में बने मुगलई व्यंजनों की धूम

Zaiqa-E-Dilli Food Festival : पुरानी दिल्ली में बने मुगलई व्यंजनों की धूम

• LAST UPDATED : February 23, 2024

India News (इंडिया न्यूज़), Zaiqa-E-Dilli Food Festival, नई दिल्ली : मयूर विहार के क्राउन प्लाजा में आयोजित ‘जाएका-ए-दिल्ली’ फूड फेस्टिवल में पुरानी दिल्ली में बने मुगलई पकवानों ने धूम मचा रखी है। चांदनी चौक की मशहूर ‘परांठे वाली गली’ की बेहद पसंद की जाने वाली ‘डीप-फ्राइड’ ब्रेड परोसने वाला स्टॉल हो, मुंह में घुल जाने वाले कबाब हों या ‘मोहब्बत का शरबत’ और ‘बंटा’ जैसे पारंपरिक पेय पदार्थ हों, हर जगह खानपान के शौकीनों का जमावड़ा लगा है।

क्राउन प्लाजा के महाप्रबंधक पंकज गुप्ता ये बोले

मयूर विहार में क्राउन प्लाजा के महाप्रबंधक पंकज गुप्ता ने कहा, ‘हमारे फूड फेस्टिवल में अनोखे स्वाद का वादा किया गया है, जिसमें मेहमान वर्तमान व्यंजनों के साथ-साथ विरासती खानपान का स्वाद लेने के लिए आ सकते हैं।” फूड फेस्टविल में आप ‘मटन नल्ली निहारी’, ‘चिकन चंगेजी’, ‘जहांगीरी कोरमा’, ‘अकबरी मछली’ और ‘दाल कुरेशी’, रूमाली रोटियां’, ‘हलवा पराठा’, ‘शीरमाल’ और ‘बकरखानी’ जैसे स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठा सकते हैं। इसके अलावा ‘दौलत की चाट’, ‘जाफरानी रसमलाई’, ‘शाही टुकड़ा’ भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है। फूड फेस्टिवल 29 फरवरी को खत्म होगा।

यह भी पढ़ें : Sugarcane FRP : किसान आंदोलन के बीच मोदी सरकार का बड़ा फैसला, गन्ना खरीद की कीमत में 8% की बढ़ौतरी

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox