India News Haryana (इंडिया न्यूज), America: शायद आपने ऐसी घटना पहले कभी नहीं सुनी होगी। दरअसल अमेरिका के ओहियो से एक ऐसा मामला सामने आया है जो आपको हैरान करके रख देगा, ओहियो वो राज्य है जिसे मदर ऑफ प्रेसिडेंट्स के नाम से भी जाना जाता है। इस राज्य को इनाम इसलिए दिया गया क्योंकि अमेरिका के अब तक 7 राष्ट्रपति ओहियो के रहने वाले थे। लेकिन हैरानी की बात ये है कि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ओहियो बिलकुल पसंद नहीं। उसके पीछे की वजह ये है कि ओहियो के लोग बिल्ली को मारकर खाते हैं। इस बात का दावा उन्होंने कई बार किया है। दरअसल, चुनावी अभियानों के दौरान भी अपनी रैलियों में डोनाल्ड ट्रंप लगातार ये आरोप लगाते रहे थे कि हैती शरणार्थी ओहियो में बिल्लियों को मारकर खा रहे हैं। लेकिन ट्रम्प के ये आरोप अबसेच साबित हो रहे हैं।
ट्रंप का ये दावा तब सच साबित हो गया जब ओहियो में अगस्त महीने में ऐसा ही एक मामला सामने आया था। दरअसल यहाँ एक महिला पालतू बिल्ली को मारकर कच्चा चबा गई थी। जिअसे ही इस बात की सूचना पुलिस को मिली वैसे ही पुलिस ने संज्ञान लेते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया था और अदालत ने उसे सजा सुनाई। आपको बता दें ये मामला 16 अगस्त का है। बताया जा रहा है कि ओहियो के स्प्रिंगफील्ड से लगभग 270 किलोमीटर दूर एक महिला ने सड़क के बीच में पालतू बिल्ली को अपने पैरों से दबाकर उसकी गर्दन मरोड़ दी। जिसे ही बिल्ली का दम निकल गया तो उसके बाद उस महिला ने बिल्ली को कच्चा चबा लिया। ऐसी क्रूरता आपने शायद ही पहले कहीं देखी हो।
ऐसी क्रूरता देख इलाके वाले भी दंग रह गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी जिसके बाद जैसे ही मौके पर पुलिस पहुंची तो पुलिस ने देखा महिला के पैरो पर खून है और मुँह पर बिल्ली के बल लगे हुए थे। जिसके बाद पुलिस उसे गिरफ्तार कर लिए। पालतू बिल्ली को कच्चा खा जाने वाली इस 27 साल की इस महिला का नाम एलेक्सिसस फेरेल है। जिसे कोर्ट ने इस क्रूरतापूर्ण अपराध के लिए एक साल की सजा दी गई है। महिला को सजा सुनाते हुए जज ने कहा, ‘ये बेहद गंभीर मामला है। कोई किसी जानवर के साथ ऐसा कैसे कर सकता है। मैं यह घटना जानकर ही हैरान हूं.।आप समाज के लिए खतरा हैं। इस घटना के बाद महिला को एक साल की सजा सुना दी गई।