India News Haryana (इंडिया न्यूज), Syria Civil War: सीरिया में बशर-अल-असद की सरकार का अंत तो हो गया लेकिन अभी विद्रोहियों की आग बुझी नहीं है। दरअसल, विद्रोहियों की तरफ से बुधवार यानी 11 दिसंबर, 2024 को बशर अल-असद के पिता हाफिज अल-असद की कब्र का नामो निशान भी मिटा दिया गया। दरअसल, बशर-अल-असद के अब्बा की कब्र को आग के हवाले कर दिया गया। आपको बता दें, इससे जुड़ी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। जिसमें अब्बा का ताबूत झुलसता हुआ नजर आ रहा है वहीँ पास में विद्रोही नजर आ रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें, हाफिज अल-असद की कब्र पश्चिमी सीरियाई प्रांत लताकिया में बनाई गई थी।
दरअसल, हाल ही में सीरिया की स्थिति को लेकर संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस का ब्यान सामने आया है। उन्होंने अपनी दक्षिण अफ्रीका की यात्रा के दौरान कहा कि, विद्रोही बलों की ओर से राष्ट्रपति बशर अल-असद को उखाड़ फेंकने के बाद सीरिया में उम्मीद के संकेत दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि, सीरियाई तानाशाह के अंत के बाद हम मिडिल ईस्ट को फिर से आकार लेते हुए देख रहे हैं। हम आशा के संकेत को दिखाई दे रहे हैं।
सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद के पिता हाफिज अल असद की कब्र को विद्रोहियों की ओर से बुधवार को उनके गृहनगर कर्दाहा में आग लगा दी गई।इतना ही नहीं सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स युद्ध निगरानीकर्ता ने जानकारी दी कि विद्रोहियों ने असद के अलावी समुदाय के लताकिया गढ़ में स्थित मकबरे के कुछ हिस्सों में आग लगा दी और उन्हें क्षतिग्रस्त कर दिया गया।