India News Haryana (इंडिया न्यूज), Syria Civil War: काफी लंबे समय के बाद दुबारा सीरिया के हालात बद से बदतर हो चले हैं। सीरिया के इस समय इतने बुरे हालात हैं कि वहां आम लोगों की जान पर बात आ बनी है जिसे देखते हुए भारत सरकार ने अपने नागरिकों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। भारत द्वारा जारी अडवाइजरी में भारतीय नागरिकों को अगली सूचना तक सीरिया की यात्रा करने से बचने की सलाह दी गई है साथ ही उन्हें सतर्क रहने के लिए कहा गया है। भारत द्वारा जारी अडवाइजरी के बाद अब अन्य देश भी सतर्क हो गए हैं।
दरअसल, सीरिया की गंभीर स्थति को देखते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट जारी किया है जिसमे लिखा है कि, सीरिया में मौजूदा स्थिति को देखते हुए, भारतीय नागरिकों को अगली सूचना तक सीरिया की यात्रा करने से बचने की सलाह दी जाती है।इसके अलावा विदेश मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों को ये भी नसीहत दी है कि जो लोग वापस जा सकते हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वो जल्द से जल्द उपलब्ध वाणिज्यिक उड़ानों से चले जाएं और बाकी लोगों से अनुरोध है कि वो अपनी सुरक्षा के बारे में ज्यादा से ज्यादा सावधानी बरतें और अपनी गतिविधियों को न्यूनतम तक सीमित रखें।
आपको बता दें विदेश मंत्रालय ने सीरिया में मौजूद भारतीय नागरिकों के लिए जारी एडवाइजरी में एक हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया। उन्होंने एक्स द्वारा की गई पोस्ट में लिखा कि,सीरिया में वर्तमान में मौजूद भारतीयों से अनुरोध है कि वो अपडेट के लिए दमिश्क में भारतीय दूतावास के आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर +963 993385973 व्हॉट्सऐप पर भी पर कॉल और ईमेल ID hoc.damascus@mea.gov.in पर मेल के जरिए संपर्क कर सकते हैं। भारत द्वारा जताई गई चिंता के बाद अब अन्य देश भी सतर्क हो गए हैं और अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए कोई न कोई कदम उठाने का प्रयास कर रहे हैं।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal News : करनाल के नीलोखेड़ी की महात्मा गांधी कॉलोनी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Saini : सीएम नायब सिंह सैनी ने मंडलायुक्तों…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Weather Update : ठण्ड का प्रकोप बदस्तूर जारी है, जिसको…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Yamunanagar News : यमुनानगर के गांव गोलनपुर के पास पुलिस…
सैलजा का आरोप केंद्र सरकार ने प्राइवेट बैंकों को ग्राहकों को लूटने की दे रखी…
नूंह में किशोर का अपहरण कर लाठियों से पीटे जाने का एक वीडियो वायरल, पैर…