India News Haryana (इंडिया न्यूज), Israel-Hezbollah War: इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच युद्ध रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। लगातार एक के बाद एक एक दूसरे पर मिसाइलें दागी जा रही हैं। लेकिन हैरानी की खबरए है कि आपसे समझौते के बाद भी ये वार जारी है। दरअसल, हिजबुल्लाह के साथ लंबे समय से जारी युद्ध के बीच 27 नवंबर को लागू हुए सीजफायर के बाद इजरायल ने लेबनान में अपना सबसे बड़ा एयर स्ट्राइक किया है। युद्धविराम के बाद इस हमले ने हिजबुल्लाह को सोचने पर मजबूर कर दिया है। दरअसल, दो दिसंबर यानी सोमवार को इजरायली लड़ाकू विमानों ने हिजबुल्लाह के ठिकानों पर कई मिसाइलें दागी। इस हमले को अब तक की सबसे बड़ी एयर स्ट्राइक के रूप में देखा जा रहा है। इस हमले में लगभग 11 लोगों की मौत हुई है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें, इजरायली रक्षा बलों यानी (IDF) ने एक बयान जारी करके जानकारी दी कि इजरायली लड़ाकू विमानों ने लेबनान में हिजबुल्लाह के ऑपरेटिव्स, दर्जनों रॉकेट लॉन्चरों और आतंकी समूह से संबंधित कई सुविधाओं पर जमकर मिसाइलें दागी। वहीं इसके पहले सोमवार (2 दिसंबर) को हिजबुल्लाह ने एक बड़ा दावा करते हुए इजरायल की ओर से युद्धविराम समझौते के बार-बार उल्लंघन करने के बाद जवाबी कार्रवाई में मोर्टार दागे थे और इसे सीजफायर के दौरान लेबनान पर IDF पर हमलों के खिलाफ प्रारंभिक चेतावनी बताया था।
इजराइल के इस हमले के बाद IDF ने जानकारी दी कि लड़ाकू विमानों के हमले में हिजबुल्लाह की सुविधाओं के अलावा माउंट डोव पर दो मोर्टार दागने के लिए इस्तेमाल किए गए लॉन्चर को भी अपना टारगेट बनाया था। वही IDF ने कहा कि इजरायल की सिर्फ मांग है कि लेबनान में संबंधित पक्ष अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करे और लेबनान का इलाके में हिजबुल्लाह के गतिविधियों पर रोक लगाए। इजरायल लेबनान में सीजफायर समझौते की शर्तों को पूरा करने के लिए बाध्य है।
हरे कृष्णा स्कूल बापौली स्टाफ कड़ाके की सर्दी के बीच कर रहा घर-घर जाकर दाखिले…
स्मार्ट सिटी के हालात को लेकर श्वेत पत्र जारी करे भाजपा सरकार ताकि जनता के…
बोले- प्रदेशभर में जो पंचायतें गौ-चरान की भूमि को ठेके पर देती है, अब उस…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sarathi Scheme : हरियाणा के मुख्य सचिव डॉ. विवेक जोशी…
महोत्सव में हरियाणा के 75 युवा भाग लेंगे India News Haryana (इंडिया न्यूज), National Youth Festival :…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Earthquake Tremors : चीन के तिब्बत प्रांत में मंगलवार सुबह 7.1…