India News Haryana (इंडिया न्यूज), Gaza War: अभी तक इजराइल और गाजा के बीच जंग रुकने का नाम नहीं ले रही है। एक बार फिर से इजराइल गाजा पर कहर बनकर टूटा है। दरअसल, बीते शुक्रवार इस्राइली बलों ने उत्तरी गाजा के बेत लाहिया में कमल अदवान अस्पताल पर हमला किया और लौटने से पहले कुछ कर्मचारियों और विस्थापितों को बाहर निकाल दिया। साथ ही हवाई हमले भी किए गए जिसके बाद हवाई हमलों में मारे गए लोगों के शव बाहर सड़कों पर बिखरे हुए पड़े थे । इस घटना के बाद पूरा गाजा दहला हुआ है वहीं कई लोगों ने अपनों को खो दिया।
इस घटना के बाद अस्पताल के निदेशक हुसाम अबू सफिया का बयान आया जिसमे उन्होंने कहा, कमल अदवान के पश्चिमी और उत्तरी किनारों पर हवाई हमलों की एक शृंखला के बाद गोलीबारी भी हुई और इस्राइली सेना अंदर घुस आई। निदेशक ने इस बात की जानकारी दी कि अस्पताल में घुसे सैनिकों ने सभी कर्मचारियों, मरीजों और विस्थापित लोगों को अपने प्रांगण में जाने का आदेश दिया और कुछ घंटों बाद उन्हें अंदर लौटने की अनुमति दी। हालांकि इंडोनेशियाई आपातकालीन सर्जरी टीम को हमेशा के लिए परिसर छोड़ने का आदेश भी दिया गया है।
इस हमले के बाद गाजा की स्थति काफी खराब है लगातार इजराइल गाजा पर निशाने साधते हुए दिख रहा है। वहीं इसे लेकर अब हमास के नेता बासेम नैम की प्रतिक्रिया सामने आई। इस दौरान उन्होंने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थों ने गाजा में युद्धविराम के लिए हमास और इस्राइल के साथ बातचीत फिर से शुरू कर दी है। उन्होंने 14 महीने से जारी युद्ध को समाप्त करने के लिए समझौता हो जाने की उम्मीद जताई है।