होम / Mumbai Attacks Mastermind: PAK का हुआ पर्दाफाश! मुंबई हमले का मास्टरमइंड घूम रहा खुलेआम

Mumbai Attacks Mastermind: PAK का हुआ पर्दाफाश! मुंबई हमले का मास्टरमइंड घूम रहा खुलेआम

• LAST UPDATED : November 16, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Mumbai Attacks Mastermind: ये कहावत आपने काफी बार सुनी होगी कि पाकिस्तान की गोद में आतंकवाद पला-बड़ा है लेकिन अब आप इस कहावत को सच होता हुआ भी देख सकते हैं। जी हाँ दरअसल मुंबई अटैक का मास्टरमइंड बिलकुल इसी तरह पाकिस्तान में खुलेआम घूम रहा है या यूँ कहें कि पनाह ले रहा है। सूत्रों के मुताबिक मुंबई हमले के मास्टरमाइंड जकी उर रहमान लखवी पर एक तरफ पाकिस्तान पूरी दुनिया के सामने ये झूठ फैलाने में तुली हुई है कि लखवी 2021 से पाकिस्तान की जेल में बंद है तो वहीं दूसरी तरफ साइक्ला मीडिया पर उसकी कुछ तसवीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं कि वो आतंकवादी अबु वासी के नाम से पाकिस्तान में खुलेआम घूम रहा है और तो और फिटनेस चैलेंज में भाग ले रहा है।

  • वीडियो में पुश अप मारता दिखा कुख्यात आतंकी
  • फिटनेस चैलेंज का हिस्सा बनेगा आतंकवादी

Ranbir Gangwa’s Big Action : सड़क निर्माण में कोताही बरतने पर मंत्री रणबीर गंगवा ने एक्सईएन, एसडीओ व जेई को किया सस्पेंड

वीडियो में पुश अप मारता दिखा कुख्यात आतंकी

आपको बता दें जो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही उस वीडियो में कुख्यात आतंकी पुश अप मारता हुआ नजर आ रहा है। दरअसल ये वीडियो कुल 3 मिनट 9 सेकंड का है और इस वीडियो में जकी उर रहमान लखवी एक इवेंट में पश अप कर कर रहा है, डम्बल उठा रहा है और कार्यक्रम का होस्ट लखवी की पहचान लोगों से अबु वासी के रूप में करवाते हुए बता रहा है कि उसने कभी नहीं देखा कि एक 63 साल का व्यक्ति इतना फिट और फुर्तीला हो सकता है। लेकिन हैरान कर देने वाली बात है कि पाकिस्तान ने ऐसे आतंकवादी को एक चैम्पियनशिप में शामिल होने के लिए भेज दिया है।

49 साल की एक्ट्रेस ने कैमरे के सामने की शर्मनाक हरकत!

फिटनेस चैलेंज का हिस्सा बनेगा आतंकवादी

सूत्रों के मुताबिक माना जा रहा है कि, लखवी रावलपिंडी और लाहौर में आराम से रह रहा है और यह उसे अबु वासी के नाम देना पाकिस्तानी सेना का प्लान है , जो वीडियो के आने से नष्ट हो गया। शायद पाकिस्तान ये भूल गया कि ये सोशल मीडिया का ज़माना है जहाँ कभी भी कुछ भी वायरल हो सकता। और इस वायरल वीडियो ने पकिस्तान की साड़ी पोल पट्टी खोल कर रख दी। अब सवाल यह उठता है कि कुछ ही महीनों में पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी खेली जानी है।ऐसे में पाकिस्तान, जहां आतंकी इस तरह से खुले घूम रहे हैं, वहां क्या सच में कोई टीम सुरक्षित रह भी सकती है।

Minister Anil Vij ने आज फिर चंडीगढ़ पर पंजाब की दावेदारी को लेकर किया काउंटर प्रहार

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT