होम / Pakistan Violence: इस्लामाबाद में थमा विरोध प्रदर्शन, कई मौतों के बाद वापस लौट रहे इमरान समर्थक

Pakistan Violence: इस्लामाबाद में थमा विरोध प्रदर्शन, कई मौतों के बाद वापस लौट रहे इमरान समर्थक

BY: • LAST UPDATED : November 27, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Pakistan Violence: पाकिस्तान के इस्लामाबाद को कब्रिस्तान में तब्दील करने के बाद आखिर पाक की सुरक्षाबलों और इमरान समर्थकों ने राहत की सांस भरी। दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी PTI ने बुधवार यानी 27 नवंबर को अपने विरोध प्रदर्शन को अंतिम रुख दिया। प्रदर्शन को समाप्त करते हुए PTI ने कहा कि पाकिस्तान की शहबाज शरीफ की सरकार ने निर्दोष नागरिकों का खून बहाने की योजना बनाई है। जिसे देखते हुए PTI ने विरोध प्रदर्शन को खत्म करने का फैसला लिया है।

  • सियासत बनी आम जनताकी मौत का कारण
  • PTI ने दिया बड़ा बयान

Monkeys Attack in Jind : बंदरों का उत्पात, कई लोगों को काटा खाया, घरों में दुबकने को लोग मजबूर

सियासत बनी आम जनताकी मौत का कारण

दरअसल, आज से ठीक तीन दिन पहले यानी 24 नवंबर को पूर्व पीएम इमरान खान की रिहाई के लिए उनके समर्थकों ने इस्लामाबाद में विरोध प्रदर्शन की शुरुआत की थी लेकिन तीन दिन में हालत इतने ज्यादा बेकाबू हो गए कि PTI और इमरान समर्थकों को बैक आउट करना पड़ा। इस दौरान पाकिस्तानी सेना की कार्रवाई ने PTI द्वारा किए गए तमाशे को तितर-बितर कर दिया। इतना ही नहीं इस बीच इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी और खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर भाग खड़े हुए। हैरान कर देने वाली बात है कि इस वॉर्डः प्रदर्शन के चलते कई सुरक्षाकर्मियों की जाने भी चली गेन वहीं कई प्रदर्शनकारी भी घायल हुए और उनमे से भी कई लोगों की मौत ही। वहां की सियासत में गरमा गर्मी के चलते इसका भुगतान वहां की जनता और सुरक्षाबलों को करना पड़ रहा है।

Neeraj Bawana Gang के बदमाश दिनेश उर्फ पापा के आवास पर NIA की दस्तक, सर्च अभियान घंटों से जारी

PTI ने दिया बड़ा बयान

विरोध प्रदर्शन को समाप्त करते हुए पीटीआई की मीडिया सेल ने बुधवार को एक बयान जारी किया है। इस दौरान बयान में PTI ने कहा कि सरकार की क्रूरता और संघीय राजधानी को निहत्थे नागरिकों के लिए बूचड़खाने में बदलने की योजना को ध्यान में रखकर हम अपना शांतिपूर्ण विरोध अस्थायी रूप से निलंबित कर रहे हैं। इतना ही यही उन्होंने आगे ये भी कहा कि, PTI पार्टी के संस्थापक इमरान खान के नेतृत्व में आगे की कार्रवाई की घोषणा करेगी। पार्टी की राजनीतिक और कोर समितियां विरोध के दौरान नागरिकों के प्रति सरकार की क्रूरता के विवरण का विश्लेषण कर इसका निष्कर्ष इमरान को देंगी।

Pakistan Violence: इस्लामाबाद बना कब्रिस्तान! इमरान समर्थकों पर चलीं धाएं-धाएं गोलियां, जानिए अब तक कितनों की मौत