होम / Russia Ukraine War : बाइडेन ने की रूसी हमलों की निंदा, यूक्रेन को और मदद देने का वादा

Russia Ukraine War : बाइडेन ने की रूसी हमलों की निंदा, यूक्रेन को और मदद देने का वादा

By: Amit Sood

• LAST UPDATED : December 26, 2024
  • यूक्रेन को जल्द ही अमेरिका नई मिसाइलों की खेप देगा

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Russia Ukraine War : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन पर हुए रूसी मिसाइल और ड्रोन हमलों की कड़ी निंदा की। बाइडेन ने कहा कि रूस ने जानबूझकर यूक्रेन की एनर्जी ग्रिड को निशाना बनाया है, ताकि सर्दियों के दौरान यूक्रेनी नागरिकों को बिजली से वंचित किया जा सके।अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस दौरान रूस को चेतावनी देते हुए कहा कि अमेरिका और उसके सहयोगी यूक्रेन के साथ खड़े हैं।

Russia-Ukraine War : अमेरिका ने किया यूक्रेन का समर्थन जारी रखने का ऐलान

बाइडेन ने कहा कि अमेरिका यूक्रेन को लगातार सैन्य मदद उपलब्ध करवा रहा है। उन्होंने जानकारी दी कि बीते कुछ महीनों में यूक्रेन को सैकड़ों मिसाइलें भेजी गई हैं। इसके अलावा, यूक्रेन को जल्द ही नई मिसाइलों की खेप भी दी जाएगी। अमेरिकी रक्षा विभाग को इन हथियारों की सप्लाई तेज करने के निर्देश दिए गए हैं।

यूक्रेन के लोगों को भी शांति से जीने का अधिकार

बाइडेन ने दुनिया के अन्य देशों से भी यूक्रेन की मदद करने की अपील की। उन्होंने कहा, “यूक्रेन के लोगों को शांति और सुरक्षा के साथ जीने का अधिकार है। अमेरिका तब तक यूक्रेन का समर्थन करता रहेगा, जब तक वह रूस के खिलाफ जीत हासिल नहीं कर लेता।”

रूसी हमले के विनाशकारी परिणाम

मालूम रहे कि रूस ने बुधवार को यूक्रेन के कई शहरों पर मिसाइल और ड्रोन से हमला किया था। यूक्रेनी एयरफोर्स के मुताबिक, रूस ने 78 मिसाइलों और 106 ड्रोन्स का इस्तेमाल किया। इन हमलों में एक व्यक्ति की मौत हुई और 21 लोग घायल हुए।

सबसे बड़ा हमला खार्किव शहर पर किया गया, जहां 7 मिसाइलें दागी गईं। इसके अलावा, निप्रो, क्रेमेनचुक, क्रिवी रिह और इवानो-फ्रैंकिवस्क में भी हमले हुए। इन इलाकों में एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर और रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया गया।

Veer Bal Diwas 2024 : पीएम नरेंद्र मोदी ने साहिबजादों की असाधारण बहादुरी और बलिदान को किया

जेलेंस्की ने बताया ‘अमानवीय हमला’

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने इन हमलों की निंदा करते हुए कहा कि रूस ने जानबूझकर क्रिसमस के समय हमले किए। उन्होंने कहा, “पुतिन इंसान नहीं हैं। यह हमला अमानवीय और दुर्भावनापूर्ण है।” यूक्रेन की प्रमुख निजी ऊर्जा कंपनी DTEK ने बताया कि यह रूस द्वारा यूक्रेनी एनर्जी सिस्टम पर 13वां बड़ा हमला है।

कई शहरों में बिजली आपूर्ति हुई प्रभावित

हमलों के कारण कई शहरों में बिजली आपूर्ति बंद करनी पड़ी। खार्किव के गवर्नर ने बताया कि उनके शहर पर मिसाइल हमलों में छह लोग घायल हुए। रूस ने क्रिवी रिह में एक अपार्टमेंट पर बैलिस्टिक मिसाइल दागी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हुई।

Pakistan Air Strike: अपने ही पैर पर मारी पाक ने कुछ इस तरह कुल्हाड़ी, अफगानिस्तान में खुद के ही लोगों पर किया एयरस्ट्राइक