होम / Islamabad: आतंकी हमले के बाद पाक में शिया-सुन्नी के बीच भड़का दंगा, मची अफरा-तफरी, हालत जानकर रह जाएंगे हैरान

Islamabad: आतंकी हमले के बाद पाक में शिया-सुन्नी के बीच भड़का दंगा, मची अफरा-तफरी, हालत जानकर रह जाएंगे हैरान

• LAST UPDATED : November 23, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Islamabad: इस समय पाकिस्तान कि स्थति ऐसी बनी हुई है जिसे जानकर आपके पसीने छूटने लगेंगे। हाल ही में शिया मुसलमानों के काफिले पर आतंकी हमला हुआ। जिसके बाद से वहां की स्थति तनावपूर्ण बनी हुई है। जिसके चलते यहाँ दंगा भड़क उठा। हुआ कुछ यूँ कि, पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा सूबे में गुरुवार को भीषण आतंकवादी हमला हुआ । इस हमले में लगभग 40 शिया मुसलमानों की मौत हो गई , जिसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। इस हमले के बाद शिया मुसलमानों में जबरदस्त आक्रोश भर गया । काफी समय बाद ऐसा हुआ है कि दंगा इतनी बुरी तरह भड़का । हैरानी की बात ये है कि ये हमला वहां हुआ जहाँ अधिक मात्रा में सुन्नी मुसलमान रहते हैं । जी हाँ ये हमला खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम जिले में हुआ ।

  • यहाँ निकला शिया मुसलमानों का गुस्सा
  • पुलिस अधिकारी ने दी घटना की जानकारी

Haryana BJP-MLA: ‘बुलाया ही क्यों’, कुर्सी ना मिलने पर भड़के BJP विधायक, अफसरों के छूटे पसीने

यहाँ निकला शिया मुसलमानों का गुस्सा

जैसे ही इस हमले की जानकारी पूरे पाकिस्तान में फैली वैसे ही गुस्साए शिया मुसलमानों ने कुर्रम जिले में शहर के प्रवेश द्वार बा-ए-कुर्रम सहित दो चौकियों पर ढाबा बोल डाला और जबरदस्त तोड़फोड़ भी कि । दंगो के दौरान वहां मौजूद सेना,अर्धसैनिक बल और पुलिस के जवान भीड़ को उमड़ता देख भाग गए । दंगा इतना ज्यादा भड़क गया कि वहां सब कुछ तहस नहस कर दिया गया । अब भी वहां कि स्थति नाजुक है । लगातार लोगों को इस बात का खौफ सता रहा है कहीं शिया-सुन्नी के बीच दंगे दुबारा ना भड़क उठें ।

Krishna Bedi’s Taunt On Hooda : हुड्डा पर ली बेदी ने चुटकी, हुड़्डा जी ईवीएम नहीं, डीएससी समाज खड़ा था बीजेपी के साथ

पुलिस अधिकारी ने दी घटना की जानकारी

इस दौरान स्थानीय पुलिस अधिकारी अजमत अली ने जानकारी दी कि जब हमला शुरू हुआ, तब कई गाड़ियां पाराचिनार शहर से खैबर पख्तूनख्वा की राजधानी पेशावर की ओर एक काफिले में यात्रा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कम से कम 10 यात्री एक अस्पताल में गंभीर हालत में हैं। इस दौरान मंत्री आफताब आलम का भी ब्यान सामने आया । उन्होने कहा कि अधिकारी यह पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं कि हमले के पीछे कौन था। जल्द ही इस बात का पता लगेगा कि इस हमले के पीछे किसका हाथ था वरना कहा जा रहा है कि स्थति और भी नाजुक बन सकती है ।

Olympian Neha Goyal ‘बचपन के प्यार’ के साथ रचाने जा रही हैं शादी, संघर्ष में बीता जीवन