होम / Pakistan Violence: इस्लामाबाद बना कब्रिस्तान! इमरान समर्थकों पर चलीं धाएं-धाएं गोलियां, जानिए अब तक कितनों की मौत

Pakistan Violence: इस्लामाबाद बना कब्रिस्तान! इमरान समर्थकों पर चलीं धाएं-धाएं गोलियां, जानिए अब तक कितनों की मौत

• LAST UPDATED : November 27, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Pakistan Violence: पाकिस्तान में आतंकी हमलों से लेकर वहां के सुरक्षाबलों तक ने आतंक मचा रखा है। लगातार पाकिस्तान में अँधा धुंध मौते हो रही हैं। हाल ही में एक और ऐसी घटना पेश आई। दरअसल, भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में इन दिनों पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान PTI के नेता इमरान खान की रिहाई को लेकर जबरदस्त प्रदर्शन जारी है। इस समय इमरान के समर्थक काफी आक्रोश में है जिसके चलते उन्होंने इस्लामाबाद में कूच कर दिया, जिसकी वजह से हालात बेहद गंभीर हो गए हैं। आपको बता दें बीते दिन इमरान खान के समर्थकों ने विरोध-प्रदर्शन तेज कर दिया है। इतना ही नहीं विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रदर्शनकारी सुरक्षा घेरों को तोड़ते हुए आगे निकल गए। जिसके बाद सुरक्षाबलों और प्रदर्शनकारियों के बीच अच्छी खासी झड़प हो गई।

  • इस्लाबाद में हुईं कई मौते
  • PTI ने साझा की पोस्ट

Akhil Akkineni Engagement: इस South Superstar के घर आई खुशियों की लहर, बड़े बेटे की शादी से पहले छोटे बेटे ने की सगाई

इस्लाबाद में हुईं कई मौते

आपको बता दें इन लोगों के बीच झड़प इतनी बढ़ गई कि 6 सुरक्षाकर्मी बुरी तरह मारे गए और काफी ऐसे हैं जो बुरी तरह घायल हो गए. इस बीच PTI ने भी बड़ा दावा किया है। PTI का कहना है कि पाकिस्तानी रेंजर ने उनके समर्थकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की है। और इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है। इस दौरान उन्होंने जानकारी दी कि कि अब तक 12 से ज्यादा प्रदर्शकारियों की मौत हो चुकी है और कई लोग घायल भी हैं। वहीं सुरक्षाबलों को भी अपनी जान गवानी पड़ी।

Panipat Road Accident : नेशनल हाईवे पर सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत, शिनाख्त नहीं

PTI ने साझा की पोस्ट

इस दौरान इमरान की पार्टी PTI ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर वीडियो शेयर कर सुरक्षा बलों पर बड़े गंभीर आरोप लगाए हैं। इस दौरान पार्टी का कहना है कि सुरक्षा बल निर्दोष प्रदर्शनकारियों पर बर्बरता से कार्रवाई कर रही है। एक वीडियो में एक प्रदर्शनकारी को ऊंची जगह से धक्का देने का दावा किया गया है। PTI ने इसे फासीवाद और क्रूरता का शब्द दिया है। PTI का ये भी दावा है कि इस्लामाबाद में सैकड़ों लोग मारे गए हैं और हजारों गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

Haryana Schools Reopen: दिल्ली-एनसीआर की तरह हरियाणा में भी स्कूलों की छुट्टी खत्म, 27 नवंबर से खुलेंगे स्कूल