होम / Earthquake: सुबह सुबह दहल उठा Super Power, 7 की तीव्रता से आया भयानक भूकंप, वीडियो आया सामने

Earthquake: सुबह सुबह दहल उठा Super Power, 7 की तीव्रता से आया भयानक भूकंप, वीडियो आया सामने

• LAST UPDATED : December 6, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Earthquake: एक ऐसा झटका जिसने अमेरिका को हिलाकर रख दिया। दरअसल आज सुबह अमेरिका में भयानक तरीके से भूकंप आया। दरअसल, अमेरिका के उत्तरी कैलिफोर्निया में गुरुवार को 7.0 तीव्रता से भूकंप आया। और इन भूकंप के झटको ने लोगों को बुरी तरह खौफ में दाल दिया। इस भूकंप के झटके इतने तेज थे कि ग्रोसरी स्टोर में रखा सामान तितर-बितर हो गया। इस दौरान तुरंत ही स्कूलों में बच्चों को डेक्स के नीचे बैठने के निर्देश दे दिए गई। इतना ही नहीं बल्कि भयंकर हालात देखते हुए अमेरिकी पश्चिमी तट पर रह रहे 53 लाख लोगों के लिए सुनामी की चेतावनी भी जारी करनी पड़ी।

  • 7.0 तीव्रता से आया भूकंप
  • वीडियो आने से मचा हड़कंप

Sirsa : युवती ने गटक लिया जहर, पड़ोसी युवक दोस्ती के लिए बना रहा था दबाव, तंग आकर युवती ने उठाया ये कदम

7.0 तीव्रता से आया भूकंप

इस दौरान अमेरिकी सूत्रों से खबर आई कि, भूकंप आज सुबह यानी 10:44 बजे फेरंडेल शहर के पश्चिम में आया। इस एक भूकंप ने पूरे अमेरिका को हिला कर रख दिया। आपकी जानकारी के लिए बता दें अमेरिका में फेरंडेल, हम्बोल्ट काउंटी का एक छोटा सा शहर है। इसी छोटे से शहर को भूकंप के झटको ने तहस नहस कर दिया। वहीं आपको बता दें ये झटके इतने तेज थे कि दक्षिण सैन फ्रांसिस्को तक महसूस किए गए। ये झटके इतनी तेज थे कि इस छोटे से शहर के लोगों ने काफी देर तक इन झटको को महसूस किया। बताया जा रहा है की अभी तक किसी का कोई नुक्सान नहीं हुआ है और ना ही किसी के घायल होने की सूचना मिली है।

नहीं बची लोगों में संबंध बनाने की चाहत…लुप्त हो जाएगा ये देश!

वीडियो आने से मचा हड़कंप

बाद जब वीडियो सामने आया तो देखा गया कि दुकानों और शोरूम के अंदर का सामान ऊपर से नीचे गिर गया। लोग अपने बच्चों और परिजनों को लेकर घरों से बाहर दौड़े आए। भूकंप के झटकों ने कई इमारतों की नींव हिलाकर रख दी, जिससे उनके ढहने का खतरा पैदा हो गया है। लोगों ने भूकंप के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किए हैं। इन वीडियो को देखकर एक बार तो किसी का भी दिल दहल जाएगा। कांप जाएंगे भूकंप के झटके देखकर।

Panipat: पानीपत की धागा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दो मजदूरों की झुलस कर हुई मौत, 3 की हालत गंभीर