होम / Pakistan Violence: पाकिस्तान में एक दूसरे की जान के दुश्मन बने शिया-सुन्नी, 122 की हुई मौत, घायलों की कोई गिनती नहीं

Pakistan Violence: पाकिस्तान में एक दूसरे की जान के दुश्मन बने शिया-सुन्नी, 122 की हुई मौत, घायलों की कोई गिनती नहीं

BY: • LAST UPDATED : November 30, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Pakistan Violence: पाकिस्तान में हालात इतने खराब हैं कि लोग एक दूसरे की ही जान के दुश्मन बने हुए है। अभी तक लगातार पाकिस्तान में मौतों का सिलसिला जारी है। एक के बाद एक लोग अपनों को खो दे रहे हैं। दरअसल, पाकिस्तान के अशांत उत्तर-पश्चिम क्षेत्र के कुर्रम जिले के अलग-अलग हिस्सों में सुन्नी और शिया समुदायों के बीच संघर्ष विराम के बावजूद भी लगातार हिंसा छिड़ी हुई है। ऐसे में वहां अब तक ताबड़तोड़ फायरिंग जारी है, इसी बीच गोलीबारी की ताजा घटना में दो लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई है। अब तक इस हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 122 हो चुकी है।

  • हफ्तेभर में हुईं अनगिनत मौतें
  • अफगानिस्तान की सीमा से इस्लामाबाद तक बुरा हाल

Bhiwani News : फेरों की चल रही थी तैयारियां कि दूल्हे को बैरंग लौटना पड़ा, आखिर ऐसा क्यों, पढ़ें पूरी खबर

हफ्तेभर में हुईं अनगिनत मौतें

आपकी जानकारी के लिए बता दें पाकिस्तान में दो समुदाय के बीच लगातार झड़प जारी है। ऐसे में पाकिस्तान में अनगिनत मौते हो चुकी हैं। दरअसल, सुन्नी और शिया समुदायों के बीच पिछले हफ्ते हिंसा शुरू हुई थी और संघर्ष विराम होने के बावजूद उनके बीच अब तक मामूली झड़पें जारी हैं। दोनों समुदायों के बीच गुरुवार को फिर भारी गोलीबारी हुई , इसगोलिबारी के दौरान भी दो लोगों की मौत हो गई जबकि छह लोग बुरी तरह घायल हो चुके हैं। ऐसे में पाकिस्तान सर्कार ने भी चूप्पी साधी हुई है।

Haryana Government’s Decision : हरियाणा में टैक्स चोरी करने वालों की सूचना देने वालों को सरकार देगी पुरस्कार

अफगानिस्तान की सीमा से इस्लामाबाद तक बुरा हाल

आपकी जानकारी के लिए बता दें की, अफगानिस्तान की सीमा से लगे कुर्रम जिले में पाराचिनार के पास यात्रियों को ले जा रही वैन पर 21 नवंबर को एक बड़ा आतंकी हमला हुआ। इस हमले में कई शिया समुदाय के लोग मारे गए। वहीं इस घटना के ठीक एक दिन बाद जिले में अलीजई और बागन कबाइली गुटों के बीच हिंसा भड़क गई थी। आपको बता दें जहाँ आतंकी हमला हुआ वो इलाका सुन्नी समुदाय का है जिसके बाद शिया समुदाय के बीच आक्रोश भर गया और दोनों समुदाय के लोगों में दंगा हो गया।

आपको बता दें आतंकियों दयारा वैन पर हुए हमले में 47 लोग मारे गए थे। इस हमले में गंभीर रूप से घायल हुए कई यात्रियों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया जिससे इस हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 57 हो गई थी। बागान बाजार क्षेत्र में दोनों समुदायों के बीच पिछले शुक्रवार और शनिवार को हुई हिंसा में कम से कम 37 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। ऐसे में बताया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या 122 तक पहुँच गई है।

Haryana Government’s Decision : हरियाणा में टैक्स चोरी करने वालों की सूचना देने वालों को सरकार देगी पुरस्कार

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT