होम / Pakistan Air Strike: अपने ही पैर पर मारी पाक ने कुछ इस तरह कुल्हाड़ी, अफगानिस्तान में खुद के ही लोगों पर किया एयरस्ट्राइक

Pakistan Air Strike: अपने ही पैर पर मारी पाक ने कुछ इस तरह कुल्हाड़ी, अफगानिस्तान में खुद के ही लोगों पर किया एयरस्ट्राइक

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : December 25, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Pakistan Air Strike: पाक और अफगानिस्तान के बीच इस समय हिला डालने वाली जंग छिड़ी हुई है। दरअसल, हाल ही में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर एयरस्ट्राइक किया है। जिस जोरदार हमले में 15 से अधिक लोगों के मारे जाने की खबर है। इस बात का दावा तालिबान ने किया है। जी हाँ तालिबान के रक्षा मंत्रालय ने बरमल, पक्तिका पर रात में पाकिस्तान की ओर से किए गए हवाई हमले पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।इस दौरान तालिबान ने कहा कि हमले का जवाब दिया जाएगा। हालांकि उसने इस बात पर जोर दिया कि अपनी भूमि और संप्रभुता की रक्षा करना उसका अधिकार है।

  • पाकिस्तानियों की ही गई जान
  • रक्षा मंत्रालय प्रवक्ता ने दिया बयान

Bajrang Punia: ‘बहन अगर तुम कुछ बोलीं, तो ये सरकार…’, मनु भाकर को सम्मानित न करने पर बोले बजरंग पुनिया,सरकार की गिना दीं सारी कमियां

पाकिस्तानियों की ही गई जान

वहीँ मंत्रालय ने कहा कि बमबारी में ‘वजीरिस्तानी शरणार्थियों’ को निशाना बनाया गया। ये वही लोग हैं जो पाकिस्तान से अफगानिस्तान पहुंचे थे। मरने वालों में बच्चे और महिलाएं शामिल हैं। वहीँ आपको बता दें पाकिस्तानी अधिकारियों ने अभी तक किसी भी तरह के हवाई हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक पाकिस्तानी सेना के अंदरूनी सूत्रों ने का कहना कि हवाई हमलों में सीमावर्ती तालिबान के ठिकानों को निशाना बनाया गया।

Gurugram News: गुरुग्राम में चलते हुए ट्रोला में लगी भीषण आग, बाल बाल बची चालक की जान

रक्षा मंत्रालय प्रवक्ता ने दिया बयान

वहीँ दूसरी ओर तालिबान रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इनायतुल्लाह ख़्वारजमी ने पाकिस्तान द्वारा किए गए हमले को लेकर आक्रोश जताया। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा, ‘आम नागरिक, ज्यादातर वजीरिस्तानी शरणार्थी हवाई हमलों में मारे गए। हालांकि हताहतों की कोई सटीक संख्या नहीं दी गई। ख़्वारजमी ने उल्लेख किया कि हमले में कई बच्चे और अन्य नागरिक शहीद हुए हैं। साथ ही साथ घायल हुए हैं। अब तक मलबे के नीचे से महिलाओं और बच्चों सहित 15 शव निकाले गए हैं। उन्हका दावा है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।

Hisar News: जोइनिंग होते ही लेडी HCS आई एक्शन मोड में, सरकारी कार्यालय में अब नहीं पहन सकेंगे जींस, लगाई रोक

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT