होम / World News: भारत को क्यों मांगनी पड़ गई पड़ोसी देशों से मदद? जानिए पूरा मामला

World News: भारत को क्यों मांगनी पड़ गई पड़ोसी देशों से मदद? जानिए पूरा मामला

• LAST UPDATED : November 14, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), World News: भारत में बढ़ता प्रदूषण केंद्र सरकार के लिए एक अहम समस्या बन गई है। जिसके कारण भारत को अपने पड़ोसी देशों से मदद मांगनी पड़ गई है। जी हाँ इसमें भारत का दुश्मन पाकिस्तान भी शामिल है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, भारत ने प्रदूषण को सीमाओं से परे का मुद्दा बताते हुए कई देशों, जैसे पाकिस्तान और बांग्लादेश से सीमा पार वायु प्रदूषण के प्रबंधन और शमन के लिए आसान और अच्छा उपाय माँगा है। यह अपील इसलिए की गई है जब भारत में प्रदूषण ने सभी रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। हैरान कर देने वाली बात यह है कि इस बुधवार को नई दिल्ली की वायु गुणवत्ता इस मौसम में पहली बार ‘गंभीर’ स्तर पर पहुंच गई। अगर बात करें भारत की राजधानी दिल्ली की तो यहाँ का AQI 400 पार पहुँच गया है।

  • प्रदूषण बना भारत के लिए गंभीर चुनौती
  • पाक से भी भारत ने की अपील

Air Pollution In Haryana : जहरीली हवा..सांस लेने में दिक्कत, आंखों से पानी..स्मॉग के कारण दृश्यता हो रही कम

प्रदूषण बना भारत के लिए गंभीर चुनौती

आपकी जानकारी के लिए बता दें, ICIMOD बैठक में भारत ने हिंद-गंगा वायु क्षेत्र में वायु प्रदूषण को अपने लिए एक बड़ी और गंभीर चुनौती बताया है। वहीं पर्यावरण और वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय में संयुक्त सचिव नरेश पाल गंगवार का कहना है कि, हमारे ज्यादातर देश एक ही वायु-क्षेत्र, यानी हिंद-गंगा वायु क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं। यह सीमाओं से परे का मुद्दा है। उनका कहना है कि, वायु प्रदूषण से निपटने के लिए सभी देशों को मिलकर काम करना चाहिए।

ICAR-IIWBR Karnal के निदेशक ने किसानों को दी सलाह..खेतों में आग लगाने की बजाय ये…काम करें किसान, होगा फायदा  

पाक से भी भारत ने की अपील

बढ़ते प्रदूषण को लेकर भारत समेत कई देशों, विशेषकर पाकिस्तान और बांग्लादेश से, सीमा पार वायु प्रदूषण के प्रबंधन और शमन के लिए सक्रिय, सहयोगात्मक कदम उठाने की अपील की। पाकिस्तान ने इस महीने की शुरुआत में लाहौर की वायु गुणवत्ता खराब होने और धूम कोहरे के ‘खतरनाक स्तर’ तक पहुंचने के लिए भारत से आने वाली हवाओं को जिम्मेदार ठहराया। वहीं थापाक ने भारत से आने वाली हवाओं को जिम्मेदार ठहराया है।

‘Chalo Theatre’ Festival 2024 : ‘माई री मैं का से कहूं…लुगाई की अपनी मर्जी होती ही कहां है’, नारी अस्तित्व पर आधारित नाटक ने किया भावुक

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT