इंडिया न्यूज,(Aam Ka Panna Recipe): आम का पन्ना एक देसी ड्रिंक है जिसे बड़ों के साथ-साथ बच्चे भी खूब पसंद करते हैं और इसे बड़े चाव से पीते हैं। अगर आप इन गर्मियों में मैंगो पन्ना का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो बहुत ही आसान तरीके से घर पर ही टेस्टी मैंगो पन्ना बना सकते हैं। आइए जानते हैं मैंगो पन्ना बनाने की आसान रेसिपी।
आम का पन्ना बनाना बेहद आसान है। पन्ना बनाने के लिए सबसे पहले कैरी यानी कच्चा आम लें और उन्हें पानी से अच्छी तरह से धोकर साफ कर लें। अब एक प्रेशर कुकर में सभी कच्चे आम डाल दें और उसमें जरूरत के मुताबिक पानी डालकर कुकर का ढक्कन लगाएं और गैस पर रखकर 4 सीटियां आने का इंतजार करें। सीटियां आने के बाद गैस बंद कर दें और कुकर को ठंडा होने के लिए छोड़ दें। जब कुकर का प्रेशर रिलीज हो जाए तो ढक्कन खोलें और कैरी निकालकर एक बर्तन में रख दें।
कच्चे आम ठंडे होने के बाद उनका छिलका उतार लें और एक गहरे तले वाली पतीली में कच्चे आम का गूदा निकालकर डाल दें। गुठली को भी अच्छी तरह से मसलें और उसमें जमा गूदा निकालकर गुठली अलग कर दें। अब आम के गूदे में 1/4 कप पानी मिलाएं और उसे मथनी की मदद से अच्छी तरह से मैश करें। इसके बाद भुना हुआ जीरा पाउडर, काली मिर्च का पाउडर, गुड़ या चीनी, काला नमक और स्वादानुसार नमक डालकर अच्छे से मिलाएं।
अब इस मिश्रण को मिक्सर जार में डालें और जरूरत के मुताबिक पानी मिलाकर ढक्कन लगाकर ब्लेंड कर दें। इसके बाद आम के पन्ना को एक बर्तन में निकाल लें और इसमें 3-4 आइस क्यूब्स डाल दें और पन्ना को ठंडा होने दें। आम पन्ना ठंडा होने के बाद गिलास में डालकर सर्व करें। आप चाहें तो बिना आइस क्यूब्स डाले भी आम का पन्ना सर्व कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : Navratri Special Vrat Thali: नवरात्रि व्रत थाली में शामिल करें ये पांच तरह के खास व्यंजन
दुनियाभर से "वर्ल्ड मेडिटेट्स विद गुरुदेव" में जुड़ेंगे करोड़ों लोग, भारतीय समयानुसार 21 दिसंबर को…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), HBSE UPDATE : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा आयोजित करवाई…
सीएम विंडो पर दी शिकायत India News Haryana (इंडिया न्यूज), Ex-Soldier's Widow Pension : जींद…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Taimur Ali Khan’s Birthday : अभिनेता सैफ अली खान और…
स्वर्गीय ओमप्रकाश चौटाला बहुत अच्छे प्रशासक थे और वह कई बार मुख्यमंत्री भी रहे किसान…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Encounter In Fatehabad : फतेहाबाद के बड़ोपल गांव के पास…