होम / Happy New Year 2023 in Advance: सबसे पहले दोस्तों और रिश्तेदारों को नए साल की बधाई दें, भेजें ये अडवांस मैसेजेस

Happy New Year 2023 in Advance: सबसे पहले दोस्तों और रिश्तेदारों को नए साल की बधाई दें, भेजें ये अडवांस मैसेजेस

• LAST UPDATED : December 29, 2022

इंडिया न्यूज,(2023 Advance Happy New Year Wishes): यूं तो नया साल 1 जनवरी को मनाया जाता है, लेकिन इसे मनाने की तैयारी कई दिन पहले से ही शुरू हो जाती है। ऐसे में आप सबसे पहले एसएमएस, मैसेज, सोशल मीडिया पोस्ट आदि की मदद से अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को खास बधाई संदेश भेज सकते हैं।

  • नया साल आया जीवन में लाए उजाला, आपको हर खुशी दे ऊपरवाला। हैप्पी न्यू ईयर 2023 इन अडवांस
  • नये साल कि सुबह आपके जीवन में रोशनी लाए, दोपहर उम्मीद-विश्वास दिलाये, शाम खुशियों से बर जाए, और रात सुकून से भर जाए।

  • खुल जाए आपकी किस्मत का ताला, आप पर हमेशा मेहरबान रहे ऊपर वाला। नव वर्ष की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
  • आपके लिए नई सुबह सुहानी हो जाए, दुखों की बातें पुरानी हो जाएं। सारे जहान की खुशियां आपकी हो जाएं।

  • भूला कर बीते हुए कल को, दिल में बसाएंगे आने वाले पल को। नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं।

यह भी पढ़ें : Kareena Kapoor Saif Ali Khan Vacation Photo: करीना कपूर ने स्विट्जरलैंड से शेयर की फैमिली फोटो, तैमूर लॉलीपॉप खाते नजर आए

यह भी पढ़ें : Anant Ambani engaged with Radhika Merchant: अनंत अंबानी ने राधिका मर्चेंट संग की सगाई, सामने आई तस्वीरें

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags: