होम / Allergy Problem : एलर्जी की समस्या से छुटकारा पाने के लिए डाइट में शामिल करें ये फ़ूड

Allergy Problem : एलर्जी की समस्या से छुटकारा पाने के लिए डाइट में शामिल करें ये फ़ूड

BY: • LAST UPDATED : February 17, 2023

इंडिया न्यूज़, Allergy Problem : अगर आप भी एलर्जी की समस्या से परेशान हैं तो हम आपके लिए कुछ ऐसे घरेलू उपाय लेकर आए हैं जिनकी सहायता से आप अपनी इस समस्या से से जल्दी ही छुटकारा पा सकते हैं। ये एक ऐसी समस्या है जो किसी भी व्यक्ति को हो सकती है। इसके कारण आपको बहुत सी दिक्क्तों का सामना करना पड़ सकता है। एलर्जी की समस्या में व्यक्ति को जीवनशैली और खानपान का विशेष ध्यान रखना चाहिए।

इस समस्या में लापरवाही आपकी सेहत पर भारी पड़ सकती है। एलर्जी होने पर आपको खुजली, जलन, स्किन से जुड़ी परेशानियां, गले में खराश जैसी समस्या हो सकती है। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आपको खानपान का विशेष ध्यान रखना चाहिए। आज हम आपको बतायंगे कि आप किस तरह का भोजन लें जिससे आपको समस्या से जल्दी ही राहत मिल जाए आइए जानते हैं :-

हल्दी का सेवन

एलर्जी की समस्या में हल्दी का सेवन बहुत फायदेमंद माना जाता है। एक शोध में इस बात की पुष्टि की गयी है कि हल्दी में मौजूद करक्यूमिन एलर्जी के लिए बहुत उपयोगी होती है। इसमें मौजूद हिस्टामाइन कंपाउंड एलर्जी की समस्या को कंट्रोल करने और एलर्जी के लक्षणों को कम करने में बहुत फायदेमंद होते हैं। ‘

प्याज का सेवन करें

प्याज भी एलर्जी की समस्या में बहुत फायदेमंद माना जाता है। प्याज में एंटी एलर्जिक गुण पाए जाते हैं जो एलर्जी की समस्या को कम करने का काम करते हैं। इसके अलावा प्याज में कुछ ऐसे केमिकल पाए जाते हैं जो शरीर में एलर्जी की वजह से होने वाली परेशानी को कम करने का काम करते हैं।

टमाटर खाएं

टमाटर भी एलर्जी की समस्या में बहुत फायदेमंद माना जाता है। टमाटर में कैरोटीनॉयड पाया जाता है जो शरीर में हिस्टामाइन को रिलीज होने से रोकने का काम करता है। इसका सेवन करने से एलर्जी की समस्या को कंट्रोल में किया जा सकता है और एलर्जी के कारण होने वाली परेशानियों को कम करने में भी फायदा मिलता है।

विटामिन सी वाले फल

एलर्जी की समस्या में खट्टे फलों का सेवन बहुत उपयोगी होता है। खट्टे फलों में विटामिन सी की मात्रा होती है और विटामिन सी प्लाज्मा एस्कॉर्बिक एसिड को बढ़ाने का काम करता है। इससे एलर्जी की समस्या और इसके लक्षणों को कंट्रोल करने में बहुत फायदा मिलता है।

अदरक खाएं

अदरक का सेवन भी एलर्जी के लक्षणों को कम करने और इसके कारण होने वाली परेशानियों से छुटकारा दिलाने में बहुत फायदेमंद होता है। अदरक में जिंजरोल पाया जाता है जो शरीर में एलर्जी को कंट्रोल करने और प्रतिरक्षा प्रणाली को ठीक रखने का काम करता है। इसका सेवन करने से एलर्जी के कारण होने वाली परेशानियों को कम करने में भी फायदा मिलता है।

 

यह भी पढ़ें : Benefits Of Coconut Milk : नारियल के दूध के सेवन से मिलते हैं चौंकाने वाले फायदे

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT