होम / Amazon Bumper offer : जानिए कितने कम में मिलेगा Apple iPhone 14

Amazon Bumper offer : जानिए कितने कम में मिलेगा Apple iPhone 14

• LAST UPDATED : December 23, 2022

इंडिया न्यूज़,Amazon Bumper offer(Apple iPhone 14): Amazon पर इन दिनों कई आकर्षक ऑफर चल रहे हैं। ऐसा ही एक बेहतरीन ऑफर Apple iPhone 14 पर मिल रहा है। आइफोन ब्रांड का लेटेस्ट हैंडसेट है, जो इस साल ही लॉन्च हुआ है। अमेजन सेल से आप इस डिवाइस को भारी डिस्काउंट ऑफर पर खरीद सकते हैं। अगर आप इस हैंडसेट को सस्ते में खरीदना चाहते हैं, तो Amazon पर आकर्षक ऑफर दिया जा रहा है। इस स्मार्टफोन पर डिस्काउंट के साथ-साथ बैंक ऑफर भी शामिल है। तो आइए जानते हैं इस पर मिल रही डील की डिटेल्स।

ये है फीचर

इसमें स्मार्टफोन में आपको 6.1-inch का Super Retina XDR डिस्प्ले की सुविधा मिलती है। बेहतर फोटोग्राफी के लिए इसमें एडवांस कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें डुअल रियर कैमरा दिया गया है। जिसका प्राइमरी लेंस 12MP का है। साथ ही इस डिवाइस में Apple A15 का Bionic चिप लगा मिलता है। वहीं सेल्फी के लिए फ्रंट में 12MP का कैमरा मौजूद है। इसके अलावा इस हैंडसेट में आपको IP68 रेटिंग भी उपलब्ध मिलती हैं।

I phone 14 और आइफोन 13 दोनों के बहुत से फीचर मिलते जुलते दिए गए हैं। क्या है कीमत और ऑफर? भारत में ये हैंडसेट 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ था। लेकिन Amazon से आप इस हैंडसेट को तीन स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन- 128GB, 256GB और 512GB वेरिएंट में खरीद सकते हैं। तीनों ही कॉन्फिग्रेशन पर आप ग्राहकों को बढ़िया ऑफर मिल जाएगा। जिसके बाद अब आपकी जेब में भी iPhone 14 होगा। जिसका आपका मस्त एहसास ले सकते हैं और आप इस बेहतरीन डील के जरिए आइफोन का जमकर लुत्फ उठा सकते हैं।

सिर्फ इतना ही नहीं इस पर बैंक डिस्काउंट भी मिल रहा है। जिससे इस फोन पर 5000 रुपये का डिस्काउंट HDFC Bank कार्ड पर मिल रहा है। इन दोनों ऑफर्स के बाद iPhone 14 का बेस वेरिएंट 72,900 रुपये में खरीद में आपको मिल जाएगा।

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

MP Deepender Hooda : खनौरी बॉर्डर पर किसानों के बीच पहुंचे सांसद दीपेंद्र हुड्डा, जगजीत सिंह डल्लेवाल के स्वास्थ्य का जाना हाल
HSGMC चुनावों में हर वार्ड से एक ही प्रत्याशी उतारने और सर्वसम्मति से विजयी बनाने हेतु एक मंच पर आए कई गुट
Rewari News : ‘मरा नहीं मैं जिन्दा हूं’…पेंशन कटने से परेशान बुजुर्ग 10 से माह से काट रहा चक्कर..विभाग उसे ‘जीवित मानने को तैयार नहीं’
CM Saini’s Pundri Visit : ‘पुंडरीवासियों नै चाला पाड़ दिया’ धन्यवाद रैली में जुटी भीड़ देख गदगद हुए मुख्यमंत्री, कहा – ये रैली पुंडरी को ‘नई दिशा’ देगी
Baba Ramdev : करनाल पहुंचे योग गुरु बाबा रामदेव, सीएम सैनी को बताया ‘सात्विक आत्मा और नायाब नेता, किसान आंदोलन पर साधी चुप्पी 
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT