होम / MSNCU Ambala News: एमएसएनसीयू में अब सेरोगेट भी दे सकेगी कंगारू मदर केयर

MSNCU Ambala News: एमएसएनसीयू में अब सेरोगेट भी दे सकेगी कंगारू मदर केयर

• LAST UPDATED : August 26, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज),MSNCU Ambala News: बाला सिटी के नागरिक अस्पताल में चल रही मदर्स स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट (एमएसएनसीयू) में अब सेरोगेट महिलाओं को भी कंगारू मदर केयर (केएमसी) देने की अनुमति दी गई है। इस नई व्यवस्था का उद्देश्य नवजात शिशुओं को बेहतर देखभाल और पोषण प्रदान करना है, खासकर तब जब मां किसी कारणवश स्वयं कंगारू केयर देने में असमर्थ हो।

स्वास्थ्य विभाग नेे सेरोगेट की दी अनुमति 

स्वास्थ्य विभाग ने इस बदलाव के तहत, शिशुओं के लिए विशेष पॉकेट्स की भी व्यवस्था की है, जिससे शिशु को पकड़ने में आसानी होगी। इस व्यवस्था के तहत, यदि मां खुद कंगारू केयर नहीं कर सकती, तो कोई अन्य सेरोगेट महिला या परिवार की अन्य सदस्य यह जिम्मेदारी संभाल सकती है। कंगारू मदर केयर, शिशुओं के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है, और इस नई पहल से इसे और भी प्रभावी बनाया गया है।

 दूध पिलाने के लिए लगाई मशीनें

इसके अलावा, शिशुओं को दूध पिलाने की सुविधा को भी और बेहतर बनाया गया है। अस्पताल में ऐसी मशीनें स्थापित की गई हैं, जिनकी मदद से सेरोगेट महिला कंगारू मदर केयर के दौरान ही शिशु को दूध पिला सकेगी। इस व्यवस्था से शिशुओं के पोषण में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी, और वे उचित देखभाल प्राप्त कर सकेंगे। यह कदम विशेष रूप से उन माताओं के लिए सहायक साबित होगा जो किसी भी कारणवश अपने नवजात शिशु को कंगारू मदर केयर देने में असमर्थ हैं, और इसके माध्यम से नवजात शिशुओं को उचित देखभाल और पोषण सुनिश्चित किया जा सकेगा।

Sonipat Murder : शराब की बोतल से युवक की गर्दन पर किया वार, मौत

Husband-Wife Suicide : करनाल में दंपति ने किया सुसाइड, हड़कंप

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT