इंडिया न्यूज, अम्बाला
आपको भले ही यह बात सुनने में बहुत अजीब लगे कि प्राकृतिक रूप से सफेद हुए बाल भी फिर से काले हो सकते हैं। लेकिन यह सच है। क्योंकि बालों का काला होना इनमें पिंग्मेंटेशन पर निर्भर करता है। जिसे आप सही चीजों की देखभाल करके और सही डायट लेकर बढ़ा सकती हैं। गलत खानपान और खराब लाइफस्टाइल की वजह से असमय बालों के सफेद होने की समस्या हो सकती है।(Amla Powder Benefits for Hair)
आप बालों को प्राकृतिक रूप से काला करने के लिए आंवला पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं। आंवले में एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन E जैसे गुण मौजूद होते हैं, जो बालों को कई तरह से फायदा पहुंचाते हैं। हेयर ग्रोथ और डैंड्रफ फ्री स्कैल्प के लिए भी इसे लगाना फायदेमंद होगा। जानिए सफेद बालों को तेजी से काला करने के लिए किन तरीकों से कर सकते हैं
मेहंदी पाउडर में पिसा हुआ आंवला, 5 चम्मच नींबू का रस, 5 चम्मच कॉफी, 1 कच्चा अंडा और आंवले का पानी मिलाएं ताकि गाढ़ा पेस्ट तैयार हो जाए। मेहंदी और आंवला का ये पैक रात में ही बना लें और सुबह बालों पर लगाएं। इसे 2 घंटे तक लगा रहने दें। 2 घंटे बाद शैंपू करने की बजाए सादे पानी से बाल धो लें। सप्ताह में एक बार अवश्य ऐसा करें, आपके सफेद बाल काले हो जाएंगे। साथ ही बाल काले होंगे और बालों को पोषण मिलेगा।(Amla Powder Benefits for Hair)
शिकाकाई का इस्तेमाल बालों के लिए बेहद लाभकारी माना जाता है। लंबे घने और खूबसूरत बालों के लिए ज्यादातर महिलाएं इसका इस्तेमाल करती हैं। लोहे की कढ़ाई में शिकाकाई, रीठा और आंवला पाउडर तीनों को अच्छी तरह Mix कर लें। इसे रातभर के लिए ढक कर छोड़ दें। अगले दिन इसे अपने बालों पर अप्लाई करें और फिर एक घंटे के लिए छोड़ दें। एक घंटे बाद बाल धो लें। सप्ताह में एक बार ये दो-तीन महीनों तक अवश्य ऐसा करें, आपके सफेद बाल काले हो जाएंगे।(Amla Powder Benefits for Hair)
Read Also : Get Rid of the Problem of Stones पाएं पथरी की समस्या से निजात
नारियल के तेल में नींबू का रस मिक्स करके इस्तेमाल करने से बालों को पोषण मिलता है। इसके साथ ही बाल सिल्की-शाइनी और मजबूत बनते हैं। एक कटोरी में नारियल तेल लें। इसे एक बड़े बर्तन में रखकर गर्म करें। कुछ मिनट बाद इसमें आंवला पाउडर मिक्स कर दें। ध्यान रखें कि आपको 2 चम्मच नारियल तेल में एक चम्मच आंवला पाउडर Mix करना है। इसे तब तक गर्म करें, जब तक कि दोनों इंग्रेडिएंट्स पूरी तरह से काले ना हो जाएं। अब इसे ठंडा होने दें। (Amla Powder Benefits for Hair)कुछ देर बाद इसे बालों पर अप्लाई करें। इसे एक घंटे तक लगाकर रखें और उसके बाद बाल सादे पानी से धो लें। इतना ही नहीं बालों से डैंड्रफ की दिक्कत भी इससे दूर होगी।
एलोवेरा भी हेयर फॉल कंट्रोल करने के लिए बहुत फायदेमंद होता है। एलोवेरा के ताजे पत्ते लेकर उन्हें पीसकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इसे आंवला पाउडर के साथ मिक्स करें । अब ऊपर से हल्का गर्म पानी दाल दे । अब इसे कुछ देर के लिए ठंडा हाेने दें और ठंडा होने के बाद इस पेस्ट को अपने बालों पर लगाएं। (Amla Powder Benefits for Hair)इसे 45 मिनट तक लगा रहने के बाद बालों को नॉर्मल पानी से धो लें। ऐसा रोजाना करने से कुछ ही दिन में आपको अंतर दिखाई देने लगेगा।
Read Also : Follow These Home Remedies to Get Rid of Foot Pain पैरों के दर्द से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rohtak News : पानीपत के एक पूर्व विधायक के पुत्र…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Retirement Housing: हरियाणा सरकार ने बुजुर्ग नागरिकों के लिए एक…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Guru Nanak Jayanti : मुख्यमंत्री नायब सैनी ने झारखंड दौरे…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Weather Alert : इसमें कोई शक नहीं कुछ ही…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Road Accident: पानीपत में एक दुखद सड़क हादसे में 6…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), KapalMochan Mela: यमुनानगर जिले के बिलासपुर स्थित कपल मोचन घाट…