इंडिया न्यूज़,New Delhi (Bajaj launches ABS bike): बजाज ऑटो ने अपनी नई बाइक बजाज प्लेटिना 110 को लांच कर दिया है। खास बात यह है कि यह बाइक देश की सबसे सस्ती एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) से लैस है। यह 110 सीसी में देश की पहली बाइक है जिसमें ABS सिस्टम दिया गया है। बाइक की शुरुआती कीमत 72,224 रखी गई है।
Bajaj Platina में 115.45 सीसी क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त एयर कूल्ड इंजन दिया गया है, जोकि फ्यूल इंजेक्टेड तकनीक से लैस है। ये इंजन 7 हजार आरपीएम पर 8.4 बीएचपी की पावर और 5 हजार आरपीएम पर 9.81 एनएम का पीक टॉर्क जेनेरेट करता है। बाइक में 5 स्पीड गियर दिए गए हैं।
Platina 110 ABS में रियर पर डुअल-स्प्रिंग शॉक अब्जोबर्स के अलावा टेलीस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स दिए गए हैं। वहीं, एंटी ब्रैकिंग सिस्टम के साथ फ्रंट में डिस्क और रियर पर ड्रम ब्रैक मिलती है।
इस बजाज बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कल्सटर है जो कई जरूरी जानकारियां दिखाता है। बजाज प्लेटिना 110 में 11 लीटर का फ्यूल टैंक मिलेगा और बाइक के फ्रंट और रियर में 17 इंच के व्हील्स दिए गए हैं। ये बाइक 200mm के ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ उतारी गई है।
यह भी पढ़ें : National Defense Academy Jobs: नेशनल डिफेंस एकेडमी एनए परीक्षा-1 के लिए अधिसूचना जारी