होम / Beauty Tips: परफ्यूम की खुशबू को ऐसे रखें लंबे टाइम तक बरकरार

Beauty Tips: परफ्यूम की खुशबू को ऐसे रखें लंबे टाइम तक बरकरार

• LAST UPDATED : December 15, 2022

इंडिया न्यूज़,Beauty Tips: पेट्रोलियम जेली के इस्तेमाल से आप दो मुंहे बालों को ठीक कर सकते हैं, साथ ही इससे आपके बालों को नमी मिलेगी। सर्दी के दिन आते ही वेसलीन पैट्रोलियम जेली का इस्तेमाल तेजी से बढ़ जाता है, क्योंकि तापमान ठंडा होने के साथ-साथ ठंडी हवाओं के चलते होंठ त्वचा और एड़ी तेजी से फटने लगते हैं। जिसे बचाने के लिए अक्सर पैट्रोलियम जेली या फिर क्रीम का इस्तेमाल करते हैं। पेट्रोलियम जेली ना सिर्फ ब्यूटी के लिए इस्तेमाल की जाती है, बल्कि इसके और अन्य कई तरह के इस्तेमाल है। आइए जानते हैं:

कब और कैसे इस्तेमाल

पेट्रोलियम जेली के इस्तेमाल से आप दो मुंहे बालों को ठीक कर सकते हैं, साथ ही इससे आपके बालों को नमी मिलेगी। जूतों को पॉलिश करने के लिए भी कर सकते हैं पैट्रोलियम जेली का इस्तेमाल इसके लिए आप ब्रश में पेट्रोलियम जेली लेकर जूतों पर घिसे इससे जूतों की चमक वापस आ जाएगी। शीशे के स्क्रैच को दूर करने के लिए पेट्रोलियम जेली का करें इस्तेमाल कांच की सफाई के लिए कर सकते हैं। अगर पुराना हो गया है और उसमें स्क्रैच आ गए हैं जिसमें आपका चेहरा साफ ना दिखे तो ऐसे में आप कांच पर पेट्रोलियम जेली लगाएं और कागज से साफ करें दो से तीन बार ऐसा करने से स्क्रैच दूर हो जाएगी। आइब्रो पर लगाने से आइब्रो के बाल झड़ने बंद हो जाते हैं, पेट्रोलियम जेली को जब आप आइब्रो के बाल पर लगाते हैं तो इससे ड्राइनेस दूर होती है और मॉइच्राइज होती है जिसके कारण बाल नहीं झड़ते हैं। परफ्यूम की खुशबू अगर जल्दी उड़ जाती है तो आप पैट्रोलियम जेली का इस्तेमाल कर सकते हैं। पेट्रोलियम जेली लगाने से दिनभर परफ्यूम की खुशबू बरकरार रहती है।

यह भी पढ़ें : 5G technology: का उपयोग गुड गवर्नेंस के लिये करेंगे: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags: