इंडिया न्यूज, Benefits Of Avocado: एवोकाडो फल का नाम शायद ही आपने सुना होगा। क्योंकि ये फल अभी भारत में हर जगह उपलब्ध नहीं है, लेकिन यह फल का सेवन खास लगातार सुपरफूड के तौर पर चर्चा में बना रहता है। एवोकाडो फल में पोषक तत्वों की मात्रा भरपूर पाई जाती है और यह क्रीमी, फिटनेस और सेहत के लिए बहुत ही लाभदायक माना जाता है। इस फल का सेवन हमारे शरीर के लिए बहुत ही लाभदायक है। आइए इसे खाने से होने वाले कई फायदों के बारे में बताते है।
एक रिसर्च के अनूसार पता चला है कि अगर 6 महीने तक प्रतिदिन एक एवोकाडो के सेवन से मोटापे या ज्यादा वजन वाले लोगों की पेट की चर्बी, लिवर फैट या फिर कमर के फैट्स पर किसी प्रकार का कोई प्रभाव नही पड़ता। लेकिन उनके कोलेस्ट्रॉल स्तर में गिरावट देखी गई। वहीं एक शोध में पाया गया है कि जिन लोगों ने एवोकाडो फल खाया है उनकी हेल्थ बेहतर देखी पाई गई है। (Benefits Of Avocado)
इससे पहले भी एक रिसर्च में देखा गया है कि जिन लोगों ने एवोकाडो और का सेवन किया है उनके शरीर के वजन, इटक और कमर से जुड़ी होने वाली परेशानियों को कम देखा गया है। हालांकि, हाल ही में हुए एक शोध में एवोकाडो खाने से वजन या पेट की चर्बी में कमी नहीं देखी गई, लेकिन इसके सेवन से डाइट में सुधार देखा गया है। एवोकाडो को डाइट में शामिल करने से कोलेस्ट्रॉल के स्तर में भी कमी देखी गई है।
टेक्सास टेक यूनिवर्सिटी की पोषण विज्ञान की सहायक प्रोफेसर क्रिस्टीना पीटरसन ने कहा कि एक रिसर्च में पाया गया है कि प्रतिदिन एक एवोकाडो खाने से आहार की समग्र गुणवत्ता में 100 अंकों के पैमाने पर आठ अंकों का सुधार देखा गया है।
अमेरिका जैसे बड़े देश में आमतौर पर लोग अच्छे पोषण का पालन नहीं करते हैं और एक रिसर्च में निष्कर्ष निकाला गया कि यदि प्रतिदिन एक एवोकाडो फल खाने से पूरी डाइट की क्वालिटी में काफी हद तक सुधार किया जा सकता है। क्योंकि गलत खान पान की वजह से हमें शरीर से जुड़ी कई बीमारियां लग सकती है जैसे- दिल की बीमारियों, टाइप-2 डायबिटीज और कुछ तरह के कैंसर का जोखिम भी बढ़ जाता है।
एवोकाडो में पाई जाने वाली मौजूद कैलोरी की वजह से भले ही वजन या फिर पेट की चर्बी घटी नही है लेकिन बढ़ी भी नहीं, वहीं बैड कोलेस्टॉल के स्तर में कमी पाई गई है। एक रिसर्च में यह भी पाया गया कि प्रतिदिन एवोकाडो फल खाने से कुल कोलेस्ट्रॉल 2.9 मिलीग्राम प्रति डेसीलीटर (मिलीग्राम / डीएल) कम हो गया और एलडीएल कोलेस्ट्रॉल 2.5 मिलीग्राम / डीएल कम हो गया है।
सूचना: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर डॉक्टर की सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। आपको कोई भी परेशानी हो तो आप हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
Benefits Of Avocado
ये भी पढ़े : अगर आप भी चाहते है अपनी त्वचा को दमकता हुआ देखना तो रात को सोने से पहले करें ये उपाय
स्वर्गीय ओमप्रकाश चौटाला बहुत अच्छे प्रशासक थे और वह कई बार मुख्यमंत्री भी रहे किसान…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Encounter In Fatehabad : फतेहाबाद के बड़ोपल गांव के पास…
मेदांता अस्पताल में ली अंतिम सांस India News Haryana (इंडिया न्यूज), Om Prakash Chautala Death…
सफीदों थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी मरने से पहले पुलिस अधिकारी को फोन…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), OP Chautala : हरियाणा के पूर्व सीएम ओमप्रकाश के निधन…
ओमप्रकाश चौटाला के संघर्ष, शिक्षा और प्रेरणा की कहानी India News Haryana (इंडिया न्यूज), OP…