होम / Besan Cup Cake Recipe: ट्राई करें बेसन के कपकेक, बहुत ही आसान और टेस्टी रेसिपी

Besan Cup Cake Recipe: ट्राई करें बेसन के कपकेक, बहुत ही आसान और टेस्टी रेसिपी

• LAST UPDATED : January 15, 2023

इंडिया न्यूज,(Besan Cup Cake Recipe): सर्दियों में अक्सर मीठा खाने की क्रेविंग होती है बच्चों को भी मीठा बहुत पसंद होता है खासकर अगर उन्हें उनका मनपसंद कपकेक मिल जाए तो दिन बन जाता है। अगर आप बाहर से बच्चों को कपकेक खिला-पिलाकर थक चुकी हैं तो घर पर ही कपकेक बना सकती हैं, लेकिन इस बार आप मैदे से नहीं बल्कि बेसन से कपकेक ट्राई कीजिए। ये बहुत ही टेस्टी और फ्लफी बनता है, वैसे बेसन के कप केक के बारे में हम सब नहीं जानते थे। आईये जानिए बेसन के कप केक बनाने की आसान रेसिपी।

बेसन के कप केक बनाने की सामग्री

  • 3/4 कप : चीनी
  • 1/2 कप : मक्खन
  • 1 कप : दही
  • 1चम्मच : बेकिंग पाउडर
  • 1 चम्मच : मीठा सोडा
  • 1 कप : बेसन
  • चुटकी भर इलायची पाउडर
  • डार्क चॉकलेट : अगर जरूरत हो तब
  • व्हाइपिंग क्रीम: जरूरत के मुताबिक

कैसे बनाएं बेसन का कप केक

  1. बेसन कप केक बनाने के लिए एक कटोरी में आधा कप मक्खन और तीन चौथाई कप चीनी डालें।
  2. चीनी और मक्खन को तब तक चलाती रहे तब तक यह फ्लफी ना हो जाए, इसका रंग पेल वाइट में ना बदल जाए।
    अब इसमें एक कप दही डालिए, दही को ज्यादा मिलाना नहीं है।
  3. एक दूसरे बाउल में एक कप बेसन डालें, एक चम्मच बेकिंग पाउडर, एक चम्मच मीठा सोडा और चुटकी भर इलायची डालकर मिलाएं।
  4. अब इन सभी चीजों को मिक्स करके एक जगह रख लें, ध्यान रहे इसमें कोई लंप्स ना बने। अब इसको बटर और दही वाले मिश्रण में अच्छे से मिलाएं।
  5. अब ओवन को 180 डिग्री सेल्सियस पर प्रिहीट कर लें, बेकिंग टिन में थोड़ा सा मक्खन लगाएं और सभी में बटर डाले।
  6. केक को 20 से 22 मिनट के लिए ओवन में बेक करने के लिए रख दें और फिर बाहर निकाल कर ठंडा होने के लिए रख दें।
  7. अगर आपको केक की आइसिंग डार्क चॉकलेट से करनी है या फिर क्रीम से करना है तो आप केक के ऊपर इन दोनों ही चीजों को लगा लें।
  8. आखरी में स्प्रिंकल छिड़क लें, हो गया आपका बेसन का केक तैयार।

यह भी पढ़ें : Chhatriwali will release on OTT : रकुल प्रीत सिंह की अपकमिंग फिल्म ‘छतरीवाली’ जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox