होम / Bhindi Kadhi Recipe: आइए जानते हैं पंजाबी स्टाइल में भिंडी कढ़ी कैसे बनाएं

Bhindi Kadhi Recipe: आइए जानते हैं पंजाबी स्टाइल में भिंडी कढ़ी कैसे बनाएं

BY: • LAST UPDATED : April 9, 2023

इंडिया न्यूज,(Bhindi Kadhi Recipe): कई बार रूटीन सब्जियों से बोरियत हो जाती है ऐसे में मुंह का स्वाद बदलने के लिए भिंडी की सब्जी बनाई जा सकती है। अगर आपने यह रेसिपी कभी नहीं ट्राई की है तो हमारे बताए गए तरीके की मदद से बहुत ही आसानी से भिंडी की कढ़ी को तैयार कर सकते हैं। आइए जानते हैं इसकी रेसिपी।

भिंडी कढ़ी बनाने के लिए सामग्री

  • भिंडी : 1/2 किलो
  • दही : 1 कप
  • बेसन : 2 टेबलस्पून
  • हल्दी : 1/2 टी स्पून
  • धनिया पाउडर : 1 टी स्पून
  • लाल मिर्च पाउडर : 1/4 टी स्पून
  • तेल : 2 टेबलस्पून

तड़के के लिए

  • जीरा : 1/4 टी स्पून
  • साबुत लाल मिर्च : 2
  • देसी घी : 2 टेबलस्पून
  • दालचीनी : 1 इंच टुकड़ा

भिंडी कढ़ी बनाने की विधि

स्वाद से भरपूर पंजाबी स्टाइल की भिंडी कढ़ी बनाने के लिए सबसे पहले एक बड़ी पतीली में दही लें। इसके बाद दही में बेसन डालकर दोनों को अच्छी तरह से मिक्स करें। अब इस मिश्रण में हल्दी, धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और स्वादानुसार नमक डालकर सभी चीजों को अच्छी तरह से मिलाएं। इस मिश्रण को तब तक ब्लेंड करें जब तक इसमें पड़ी गाठें खत्म न हो जाएं। इसके बाद मिश्रण में 2-3 कप पानी डालकर एक बार फिर अच्छे से ब्लेंड करें।

अब एक कड़ाही को गैस पर गर्म करने के लिए रख दें। इसमें दही-बेसन का मिश्रण डालकर पकाएं। धीमी आंच पर कढ़ी को उबलने दें। जब तक कढ़ी में उबाल आएगा उस बीच में भिंडी को साफ कर काट लें। अब एक अन्य कड़ाही में तेल डालकर गर्म करें। तेल गर्म होने के बाद उसमें कटी भिंडी और थोड़ा सा नमक डालकर भूनें। भिंडी को कुरकुरा होने तक पका लें। इसके बाद एक बाउल में निकालकर अलग रख दें।

अब एक सॉसपैन में देसी घी गर्म करें। घी पिघलने के बाद उसमें जीरा, सूखी लाल मिर्च और दालचीनी डाल दें। जीरा तड़कने तक पकाएं और फिर गैस बंद कर दें। अब फ्राई की हुई भिंडी और तड़का कढ़ी में डाल दें। चम्मच की मदद से तड़का और भिंडी को कढ़ी के साथ अच्छे से मिक्स करें। अब कड़ाही ढककर कढ़ी को 7-8 मिनट तक और पकाएं। इसके बाद गैस बंद कर दें। पंजाबी स्टाइल की भिंडी कढ़ी सरव करने के लिए तैयार है।

यह भी पढ़ें : Cucumber Benefits: खीरा खाने से डायबिटीज और कॉन्स्टिपेशन की समस्या होगी दूर

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

PM Modi ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में पूरे देश के सामने की कुरुक्षेत्र की तारीफ़, जानें पीएम ने कुरुक्षेत्र के किस मॉडल का किया ज़िक्र 
Anurag Thakur : ‘चौटाला जी ने जनहित में बड़े दिल की राजनीति की’…अनुराग ठाकुर पहुंचे गांव चौटाला, बोले -कई अवसरों पर उन्होंने ‘हिमाचल की बड़ी मदद की’
Anil Vij ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले – मृत पड़े पूर्व पीएम मनमोहन सिंह पर भी राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे कांग्रेसी
Minister Shyam Singh Rana : ‘हमारी सरकार हमेशा से किसानों के साथ’..यमुनानगर पहुंचे कृषि मंत्री, डल्लेवाल और गौचरान भूमि मुद्दे पर भी दिया बयान 
Kumari Selja : हरियाणा में हाईवे पर हादसों का सबसे बड़ा कारण हैं ‘बेसहारा पशु’, सरकार गोशालाओं के लिए जल्द जारी करे अनुदान राशि
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT