होम / Brain and Oxygen Coordination : जानें, हमारे दिमाग और ऑक्सीजन का तालमेल कैसे बैठता है

Brain and Oxygen Coordination : जानें, हमारे दिमाग और ऑक्सीजन का तालमेल कैसे बैठता है

• LAST UPDATED : August 26, 2024
  • जानिए वो 35 बातें अपने लिये…

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Brain and Oxygen coordination : आज हम आपको ब्रेन और ऑक्सीजन के समन्वय के बारे में जानकारी देंगे कि आखिर दोनों कैसे हमारे शरीर में कार्य करते हैं।
(1). अगर 5 से 10 मिनट तक दिमाग में ऑक्सीजन की कमी हो जाए तो यह हमेशा के लिए खराब या Damage हो सकता हैं।

(2). दिमाग पूरे शरीर का केवल 2% होता हैं लेकिन यह पूरी बाॅडी का 20% खून और ऑक्सीजन अकेला इस्तेमाल कर लेता हैं।

(3). हमारा दिमाग़ 40 साल की उम्र तक बढ़ता रहता है।

(4). हमारे दिमाग के 60% हिस्से में चर्बी होती है, इसलिए यह शरीर का सबसे अधिक चर्बी वाला अंग है।

(5). सर्जरी से हमारा आधा दिमाग़ हटाया जा सकता है और इससे हमारी यादों पर भी कुछ असर नही पड़ेगा।

(6). जो बच्चे पांच साल का होने से पहले दो भाषाएं सीखते हैं, उनके दिमाग की संरचना थोड़ी सी बदल जाती है।

(7). दिमाग की 10% प्रयोग करने वाली बात भी सच नही है, बल्कि दिमाग के सभी हिस्सों का अलग-अलग काम होता है।

(8). दिमाग़ के बारे में सबसे पहला उल्लेख 6000 साल पहले सुमेर से मिलता हैं।

(9). 90 मिनट तक पसीने में तर रहने से आप हमेशा के लिये एक मनोरोगी बन सकते हो।

(10). बचपन के कुछ साल हमें याद नहीं रहते क्योंकि उस समय तक “HIPPOCAMPUS” डेवेलप नहीं होता, यह किसी चीज को याद रखने के लिए जरूरी हैं।

(11). छोटे बच्चे इसलिए ज्यादा सोते हैं, क्योंकि उनका दिमाग़ उनके शरीर द्वारा बनाया गया 50% ग्लूकोज इस्तेमाल करता है।

(12). 2 साल की उम्र में किसी भी उम्र से ज्यादा मष्तिस्क में कोशिकाएं (Brain cells) होती हैं।

(13). अगर आपने पिछली रात शराब पी थी और अब आपको कुछ याद नहीं है तो इसका मतलब ये नही है कि आप ये सब भूल गए हो, बल्कि ज्यादा शराब पीने के बाद आदमी को कुछ नया याद ही नहीं होता।

(14). एक दिन में हमारे दिमाग़ में 70,000 विचार आते हैं और इनमें से 70% विचार नकारात्मक या उलटे (Negative) होते हैं।

(15). हमारे आधे जीन्स दिमाग़ की बनावट के बारे में बताते हैं और बाकी बचे आधे जीन्स पूरे शरीर के बारे में बताते हैं।

(16). हमारे दिमाग की याददास्त (memory) अनलिमिटेड (unlimited) होती हैं,
यह कंप्यूटर की तरह कभी नहीं कहेगा कि मेमोरी (memory) फुल (full) हो गई।

(17). अगर शरीर के आकार को ध्यान में रखा जाए तो मनुष्य का दिमाग़ सभी प्रणीयों से बड़ा हैं। हाथी के दिमाग का आकार उसके शरीर के मुकाबले सिर्फ 0.15% होता है जबकि मनुष्य का 2 प्रतिशत।

(18). एक जिन्दा दिमाग बहुत नर्म होता है और इसे चाकू से आसानी से काटा जा सकता हैं।

(19). जब हमे कोई इगनोर या रिजेक्ट करता हैं तो हमारे दिमाग को बिल्कुल वैसा ही महसूस होता हैं जैसा चोट लगने पर।

यह भी पढ़ें : Calcium Deficiency : कैल्शियम की कमी को पूरी करेंगी ये चीजें, जोड़ों का दर्द होगा दूर

यह भी पढ़ें : Recipes For Diabetics : डायबिटीक पेशेंट के लिए तीन लाजवाब रेसिपीज़

 

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

MP Kartikeya Sharma : रायपुर रानी में कार्तिकेय शर्मा बोले- औद्योगिक क्रांति के साथ तमाम विकासात्मक कार्य हमारी प्राथमिकता
Haryana Assembly Election: 3 जिला पार्षदों ने थामा विनेश फोगाट के नेतृत्व में कांग्रेस का दामन, जुलाना सीट पर पड़ेगा प्रभाव
Haryana Gangwar : ‘जो भी इस लड़ाई में आएगा वो’…., रोहतक में गैंगवार के बाद राहुल बाबा गैंग की धमकी
Haryana Assembly Election: ‘अगर हमें मौका मिला तो…’,चुनावी प्रचार में विनेश फोगाट का बड़ा बयान
Haryana Election 2024: चुनाव से पहले जब्त किए गए 3 करोड़, जानिए किसके पास और कहाँ जाता है ये पैसा?
MP Naveen Jindal: ‘हिंसा निंदनीय है…’, MP नवीन जिंदल की कबड्डी प्लेयर पर हमले के मामले में बड़ी प्रतिक्रिया
Vij Taunts Kejriwal’s Haryana Rally : पहले केजरीवाल पंजाब से हरियाणा के हक का पानी दिलवाए… वे क्या देंगे हरियाणा को आकार
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox