इंडिया न्यूज़, Ambala : ब्रेड पिज्जा इजी और जल्दी बनने वाली ब्रेकफास्ट रेसिपी है, इस ब्रेड पिज्जा रेसिपी के लिए आपको पिज्जा बेस की जरूरत नहीं है। बस ब्रेड स्लाइस पर सॉस के साथ मनपसंद सब्जियां और चीज डालकर बेक करने की जरूरत है। इस रेसिपी को बनाने के लिए हम पिज्जा को तवे पर बेक करते हैं।
ये भी पढ़े: घर पर ऐसे बनाएं रेस्टोरेंट स्टाइल दाल मखनी, भूल जाएंगे ढाबा रेस्टोरेंट
1. ब्रेड स्लाइस लेकर इस पर पिज्जा सॉस लगाएं।
2.एक मिक्सिंग बाउल में सब्जियां लेकर उसमे स्वादानुसार नमक और कालीमिर्च डालकर मिक्स करें।
3.सब्जियों को ब्रेड स्लाइस पर अच्छे से फैलाकर इस पर कददूकस किया हुआ मॉजरेला चीज डालें।
4.तैयार ब्रेड स्लाइस पर ओरिगैनो और चिली फलेक्स डालें।
5.एक तवा गरम करके इस पर बटर फैलाएं और ब्रेड स्लाइस को तवे पर रखें।
6.अब धीमी आंच पर 10 से 12 मिनट के लिए ढक्कन लगाकर बेक करें. अब आपका ब्रेड पिज्जा सर्व करने के लिए तैयार है।