होम / ब्रेकफास्ट में बनाएं ब्रेड पिज्जा, बच्चे बड़े सब ख़ुशी से खाएंगे

ब्रेकफास्ट में बनाएं ब्रेड पिज्जा, बच्चे बड़े सब ख़ुशी से खाएंगे

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : June 20, 2022

इंडिया न्यूज़, Ambala : ब्रेड पिज्जा इजी और जल्दी बनने वाली ब्रेकफास्ट रेसिपी है, इस ब्रेड पिज्जा रेसिपी के लिए आपको पिज्जा बेस की जरूरत नहीं है। बस ब्रेड स्लाइस पर ​सॉस के साथ मनपसंद सब्जियां और चीज डालकर बेक करने की जरूरत है। इस रेसिपी को बनाने के लिए हम पिज्जा को तवे पर बेक करते हैं।

ब्रेड पिज्जा की सामग्री

Bread Pizza on Tawa | तवे पे ब्रेड पिज़्ज़ा बनाने की रेसिपी | Pizza Recipe  | KabitasKitchen - YouTube

  • 4 ब्रेड स्लाइस
  • 2 टेबल स्पून पिज्जा सॉस
  • 1/4 कप शिमला मिर्च बारीक कटा हुआ
  • 1/4 कप प्याज बारीक कटा हुआ
  • 1/4 कप टमाटर बारीक कटा हुआ
  • 1 टेबल स्पून जैतून वैकल्पिक
  • 1 टी स्पून कालीमिर्च
  • 1 टी स्पून ओरिगैनो
  • 1 टी स्पून चिली फलेक्सस्वादानुसार नमक
  • 1 टी स्पून बटर

ये भी पढ़े: घर पर ऐसे बनाएं रेस्टोरेंट स्टाइल दाल मखनी, भूल जाएंगे ढाबा रेस्टोरेंट

ब्रेड पिज्जा बनाने की वि​धि

1. ब्रेड स्लाइस लेकर इस पर पिज्जा सॉस लगाएं।

2.एक मिक्सिंग बाउल में सब्जियां लेकर उसमे स्वादानुसार नमक और कालीमिर्च डालकर मिक्स करें।

3.सब्जियों को ब्रेड स्लाइस पर अच्छे से फैलाकर इस पर कददूकस किया हुआ मॉजरेला चीज डालें।

4.तैयार ब्रेड स्लाइस पर ओरिगैनो और चिली फलेक्स डालें।

5.एक तवा गरम करके इस पर बटर फैलाएं और ब्रेड स्लाइस को तवे पर रखें।

6.अब धीमी आंच पर 10 से 12 मिनट के लिए ढक्कन लगाकर बेक करें. अब आपका ब्रेड पिज्जा सर्व करने के लिए तैयार है।

ये भी पढ़े: टमाटर हमारी त्वचा के लिए कितना फायदेमंद, जानिए

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT