Chana Tikka Masala : घर आए खास मेहमानों के लिए बनाएं चना टिक्का मसाला, जानिए इसकी आसान रेसिपी

122
Chana Tikka Masala Recipe

India News (इंडिया न्यूज),Chana Tikka Masala Recipe,दिल्ली: आपने कई तरह की चने की सब्जी खाई होगी, लेकिन आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं चने की एक बेहद खास डिश, जिसे आप खास मौके पर मेहमानों के लिए बना सकते हैं। इसका नाम है चना टिक्का मसाला। यह लंच और डिनर के लिए एकदम सही डिश है। तो आइए जानते हैं इसे बनाने की रेसिपी।

चना टिक्का मसाला बनाने की सामग्री

  • काबुली चना भिगोया हुआ एक कप
  • प्याज कटी हुई एक
  • टमाटर कटे हुए दो
  • अदरक 1 इंच टुकड़ा
  • लहसुन कली 4 से 5
  • लाल मिर्च पाउडर एक टेबल स्पून
  • जीरा पाउडर 1 टी स्पून
  • हल्दी आधा टी स्पून
  • धनिया पाउडर 1 टी स्पून
  • नारियल का दूध आधा कप
  • गरम मसाला दो टेबलस्पून
  • तेल जरूरत के मुताबिक
  • नमक स्वाद अनुसार

चना टिक्का मसाला बनाने की विधि

  1. चना टिक्का मसाला बनाने के लिए सबसे पहले काबुली चना साफ करें और उसे रात भर भिगोने के लिए पानी में रख दें।
  2. अगले दिन चने को पानी के साथ प्रेशर कुकर में डाले हैं और उन्हें तब तक पकाएं जब तक के छोले नरम होकर अच्छी तरह से पक ना जाएं।
  3. इसमें आधे घंटे तक का वक्त लग सकता है। इसके बाद प्याज, लहसुन, अदरक और टमाटर को बारीक काट लें।
  4. अब एक कड़ाही में तेल डालकर उसे मीडियम आंच पर गर्म कर लें। तेल गरम होने के बाद उसमें बारीक कटी प्याज, अदरक और लहसुन डालकर कुछ देर तक भून लीजिए।
  5. इन्हें 2 मिनट तक चलाते हुए फ्राई करें, इसके बाद टमाटर डाले हैं और उन्हें नरम होने तक पकाएं। इसके बाद एक चम्मच की मदद से दबाते हुए टमाटर को मैश कर लें।
  6. कुछ देर पकाने के बाद इसमें स्वादानुसार नमक डालें अब 10 मिनट तक ग्रेवी को उबाल लें। इसके बाद इसमें उबले हुए छोले डालकर बड़े चम्मच की मदद से अच्छी तरह से मिक्स कर दे।
  7. आखरी में कड़ाही में नारियल का दूध मिक्स करें और 2 से 3 मिनट तक चना टिक्का मसाला को और पकाएं।
  8. अब गैस बंद कर दें, तैयार है आपका चना टिक्का मसाला। इसे आप लंच या डिनर में रोटी या चावल के साथ सर्व कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : Bade Miyan Chote Miyan Release Date: फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की रिलीज डेट का ऐलान

यह भी पढ़ें : Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्टः कार्यकारी निर्देश नियमों के पूरक हो सकते हैं, लेकिन वैधानिक नियमों की जगह नहीं ले सकते