होम / Check SIM Linked with Aadhar Card : आपके आधार कार्ड पर कितने सिम लिंक, ऐसे जानिये

Check SIM Linked with Aadhar Card : आपके आधार कार्ड पर कितने सिम लिंक, ऐसे जानिये

• LAST UPDATED : December 19, 2022

इंडिया न्यूज, New Delhi (Check SIM Linked with Aadhar Card) : आज के समय में आधार कार्ड और अन्य जरूरी कागजातों की फोटोकॉपी विभिन्न जगहों पर जमा करवा दी जाती है। ऐसे में कई बार महसूस होता है कि कहीं हमारे डाक्यूमेंट का मिसयूज तो नहीं हो रहा या किसी ने हमारे आधार नंबर से नया मोबाइल सिम ले लिया है, तो आई आज हम आपको वो टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनके जरिए आप जान सकते हैं कि आपके आधार कार्ड पर कितने मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड हैं।

एक आधार कार्ड पर 9 सिम कार्ड

सबसे पहले तो यह जान लें कि एक आधार कार्ड पर केवल 9 सिम कार्ड ही खरीदे जा सकते हैं। इससे अधिक की संख्या में आप सिम नहीं ले सकते। यानी 9 मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करवाए जा सकते हैं। ऐसे में जब भी आप किसी को अपने आधार कार्ड या अन्य कागजात की कॉपी दें तो इस आशंका को कतई नजरअंदाज न करें कि उन कागजों का मिसयूज भी हो सकता है।

ऐसे कर सकते हैं दुरुपयोग की आशंका को कम

इसलिए दुरुपयोग की आशंका को कम करने के लिए उन कागजों पर बीच में स्पष्ट रूप से लिख दें कि केवल अमुक काम के इस्तेमाल हेतु। ऐसा करने से उन कागजों के जरिए नया सिम कार्ड या दूसरी चीजें खरीदना आसानी से संभव नहीं होगा। ऐसे नंबर डि-एक्टिवेट करवा सकते हैं, इसके बाद भी आपको लगता है कि आपके आधार कार्ड पर गलत तरीके से कई और मोबाइल नंबर भी एक्टिवेट हैं तो आप नीचे दिए गए तरीकों को अपनाकर उन्हें ट्रैक (Check SIM linked with Aadhar card) कर सकते हैं। साथ ही उन नामों की शिकायत कर ब्लॉक करवा सकते हैं।

ऐसा न करने पर आपके किसी कानूनी मुश्किल में पड़ने का अंदेशा भी हमेशा बना रहेगा। आज हम आपको यह भी बताएंगे कि आपके नाम से चल रहे अनजान नंबर्स को आप कैसे बंद करवा सकते हैं. आपके आधार कार्ड पर चल रहे हैं कितने फोन आपके आधार कार्ड पर गलत तरीके से एक्टिवेट करवाए गए मोबाइल नंबर्स को ट्रैक करने के लिए आपको https://tafcop.dgtelecom.gov.in/ क्लिक करना होगा।

ये भी पढ़ें : Motorola Smartphone: फीचर्स जानकर हो जाएंगे हैरान

ये भी पढ़ें : iPhone 13 में मिल रहा बंपर डिस्काउंट, फ्लिपकार्ट पर देखिये इस तरह से खरीद पाएंगे iPhone 13

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags: