इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Hepatitis : हेपेटाईटिस (Hepatitis) एक गंभीर बीमारी है जिसका असर सीधा लिवर पर पड़ता है। देश में करोड़ो लोग इस वायरस का शिकार बन चुके है। हेपेटाईटिस एक वायरस है ये मानव के शरीर में रक्त के माध्यम से शरीर में प्रवेश करता है और सिधा असर हमारे लिवर पर डालता है। अगर इसका इलाज सही समय पर ना करवाया जाए तो से मानव की मौत का कारण भी बना सकती है।
अमेरिका और ब्रिटेन समेत कई देशों में बच्चों में हेपेटाइटिस या लिवर में सूजन के मामलों में रहस्यमयी तेजी से बठता जा रहा है जो की विशेषज्ञों के लिए एक चिंता का विषय है। हेपेटाईटिस के केस सबसे पहले ब्रिटेन पाए गए थे। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक अब तक हेपेटाइटिस के 200 केस सामने आ चुके हैं।
हेपेटाइटिस सी और सी बहुत ही घंभीर वायरस है। इस वायरस के सभी केस एक महीने में 16 साल के बच्चों के हैं। जिसमें से 17 बच्चों को लिवर ट्रांसप्लांट कराना पड़ा है और एक की मृत्यु हो गई है। अब तक बच्चों में हेपेटाइटिस के वायरस नही देखा गया था लेकिन अब सभी मामले स्वस्थ बच्चों में सामने आ रहे हैं। यह हेपेटाइटिस A, B, C, D और E अलग स्ट्रेन के हैं। अमेरिकी स्वास्थ्य एजेंसी सेंटर्स फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है।
कोरोना काल में बच्चे किसी बाहर लोगों के संपर्क में नही आए थे। कोविड पाबंदियों में बच्चे आम वायरस के संपर्क में नही आए थे जिसके कारण अब बच्चों पर घर से बाहर जाने पर सिधा प्रभाव डाल रहा है। इससे बच्चों का इम्यून सिस्टम ज्यादा कार्य कर रहा है, जिसके कारण लिवर में सूजन आने की परेशानी ज्यादा आ रही है। दूसरा अनुमान यह भी लगाया जा रहा है की इसका कारण कोरोना तो नहीं है। क्योंकि से बच्चे कोरोना सेंक्रमण के शिकार भी हुए है। वैज्ञानिक पता लगा रहे हैं कि क्या कोरोना के कारण बच्चों पर हेपेटाइटिस ज्यादा प्रभाव डाल रहा है। जिस कारण ये बच्चे हेपेटाइटिस का शिकार हो रहे है।
जिस प्रकार कोरोना संक्रमण से बचने के लिए बार-बार हाथ धोना जरूरी है। इसी प्रकार हेपेटाइटिस से बचने के लिए भी बच्चों को वॉशरूम से आने और भोजन करने से पहले हाथ जरूर धुलवाएं। अगर किसी बच्चे उल्टी या डायरिया हो तो स्कूल न भेजें और नाक से पानी चलने पर टिश्यू पेपर का प्रयोग करके उसे डस्टबिन में डाल दे और हाथ धोते रहे।
(Hepatitis)
ये भी पढ़े : चीन में मिला पहला बर्ड फ्लू ( H3N8) संक्रमित इंसान
गवाही के दौरान शिकायतकर्ता अपने पूर्व बयान से मुकर गया था, स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly : हरियाणा के परिवहन, ऊर्जा और श्रम मंत्री अनिल…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kaithal News : सर्दी के दस्तक देते ही कोहरे की चादर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में डॉक्टर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jhajjar Accident News : झज्जर जिला के गांव रूढ़ियावास के पास…
पुलिस सीसीटीवी कैमरों की जांच करेगी, आरोपी कहां से रॉन्ग साइड से चला India News…