होम / Coconut Water Benifits : नारियल पानी के ऐसे फायदे जिन्हें जान आप रह जाएंगे हैरान

Coconut Water Benifits : नारियल पानी के ऐसे फायदे जिन्हें जान आप रह जाएंगे हैरान

• LAST UPDATED : November 25, 2023

India News (इंडिया न्यूज), Coconut Water Benifits : नारियल पानी के बारे में तो हर किसी ने सुना होगा। शुरू से ही हमारे लिए नारियल का पानी अति उत्त्तम बताया गया है। निसंदेह नारियल हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है तो आईये जानते हैं जिनका जानना हमारे लिए बहुत जरूरी है।

  • नारियल पानी पीने से भूख और तो मिटती ही है वहीं वजन भी नहीं बढ़ता।
  • नारियल पानी फाइबर्स डाइजेसन बेहतर करता है।
  • ब्ज ऐसिडिटी जैसी बीमारियों से राहत मिलती है।
  • स्कीन के सेल्स हाइङ्रेट होते हैं जिससे हमारी स्कीन ग्लो करने लगती है
  • बॉडी को energy मिलती है और energy level भी बढ जाता है
  • body के अंदर से टोक्सिन्स निकालता है जिससे हम किडनी और लीवर की बीमारियों से बच सकते हैं।
  • body को हाइङ्रेट करता है जिससे हाइड्रेसन से होने वाला सिर दर्द दूर रहता है और ताजगी महसूस होती है।
  • नारियल पानी पीने से blood pressure भी कंट्रोल में रहता है।
  • धूप और pollution से होने वाले प्रभाव को दूर करता हैै।
  • इम्यून सिस्टम को बेहतर करके बीमारियों से लड़ने की ताकत देता है।
  • चेचक और दाद जैसे वायरस शरीर के अंदर से निकल जाते हैं।
  • नारियल पानी से दिल की बीमारियां भी बहुत कम होती हैं।
  • झुर्रियाँ, मुंह का फूल जाना और आँखों के नीचे की सूजन गायब हो जाती है।
  • बुखार में नारियल पानी पीने से राहत मिलती है।
  • बवासीर में होने वाले दर्द में नारियल पानी पीने से राहत मिलती है।
  • गर्मी मे नारियल पानी पीने से लम्बे समय तक गला तर रहता है।
  • नारियल पानी को मुंह पर लगाने से कील और मुहासे खत्म हो जाते हैं।
  • नारियल पानी पीने से उल्टियां बंद हो जाती हैं।
  • मधुमेह के रोगियों के लिए भी बहुत लाभदायक हैं।
  • आपको जानकर हैरानी होगी कि नारियल पानी पीने से झुर्रियां नहीं आती।
  • मांसपेशियो की ऐठन दूर होती हैं।
  • गर्भवती महिला को नारियल पानी जरूर पीना चाहिए, क्योंकि इससे थकान दूर होती है।
  • रोजाना नारियल पानी पीने से पेशाब की जलन दूर होती है।
  • डेंगू होने पर नारियल पानी पीने से फायदा मिलता है।
  • नारियल पानी की दो-दो बूंद नाक में डालने से नाक खुलती है और सांस लेने मे भी तकलीफ नहीं होती।

यह भी पढ़ें : Health Benefits of Walnuts : सुबह खाली पेट अखरोट खाने के औषधीय गुण……

यह भी पढ़ें : Enough Sleep : पर्याप्त नींद लेने में छिपा अच्छा स्वास्थ्य

यह भी पढ़ें : Sprouted Chickpeas Health Benefits : चना मात्र एक दाल ही नहीं, कई रोगों के उपचार की औषधि भी

यह भी पढ़ें : Curd Benefits : दही के सेवन के फायदे जानकर आप हो जाएंगे हैरान

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Haryana Election 2024:’ उम्मीद पर तो दुनिया कायम है’, गठबंधन को लेकर अब भी आस लगाए बैठे हैं राघव चड्ढा
Haryana CM Nayab Singh Saini: चुनाव की तारीख बदलने पर विपक्ष था हमलावर, अब नायाब सैनी ने दे दिया करारा जवाब
Panipat Crime News : पानीपत के कपड़ा व्यापारी से मांगी एक करोड़ रुपए की रंगदारी, न देने पर जान से मारने की धमकी 
AAP-Congress Alliance : हरियाणा में AAP और Congress के गठबंधन पर छा रहे काले बादल, अभी तक तय नहीं हुआ फ़ैसला 
Palwal News : पलवल के खेतों में मिला नवजात शिशु का शव
Fatehabad News : बेटे के साथ जमीन विवाद के चलते पिता ने खाया जहरीला पदार्थ, पांच पेज का सुसाइड नोट मिला 
Haryana Assembly Election 2024 : लाइसेंस धारक आग्नेयास्त्र और हथियार पुलिस स्टेशन-डीलर के पास करवाए जमा
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox