Data Patterns IPO Update
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली
डिफेंस और एयरोस्पेस सेक्टर के लिए इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम सप्लाई करने वाली कंपनी Data Patterns के आईपीओ को सब्सक्राइब करने का आज आखिरी दिन है। वहीं आज सुप्रिया लाइफ साइंस का इश्यू भी खुल चुका है। जबकि निवेशक आज एडहेसिव बनाने वाली कंपनी एचपी एडहेसिव्स के 126 करोड़ रुपये के आईपीओ में भी आज पैसे लगा सकते हैं। (Data Patterns IPO Update)
सबसे पहले बात करते हैं Data Patterns के आईपीओ की। बीएसई द्वारा किए गए संयुक्त बोली विवरण के अनुसार डेटा पैटर्न का आईपीओ दिन-2 के अंत में डेटा पैटर्न (इंडिया) IPO को 7.68 गुना सब्सक्राइब किया गया है। डेटा पैटर्न की 588.22 करोड़ की IPO, जिसमें 240 करोड़ का नया मुद्दा और 348.22 करोड़ की बिक्री (OFS) का आफर शामिल है।
इसके अलावा निवेशक आज एडहेसिव बनाने वाली कंपनी एचपी एडहेसिव्स के 126 करोड़ रुपये के आईपीओ में भी आज पैसे लगा सकते हैं। एचपी एडेसिव्स आईपीओ 17 दिसंबर को बंद होगा। (Data Patterns IPO Update)बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व पोर्शन को 8.97 गुना बोलियां मिली हैं। (Data Patterns IPO Update)
मुंबई की इस कंपनी ने इसके लिए मूल्य दायरा 262-274 रुपये तय किया है। कंपनी के इश्यू का आकार 126 करोड़ रुपये है। इसमें 113.44 करोड़ रुपये का ताजा शेयर जारी किए जाएंगे जबकि मौजूदा शेयरधारक और प्रमोटर्स 12.53 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री करेंगे। इसमें लॉट साइज 50 शेयरों का है।
वहीं दूसरी तरफ API (एक्टिल फार्मास्यूटिकल इनग्रेडिएंट्स) बनाने वाली दिग्गज कंपनी सुप्रिया लाइफसाइंसेज का 700 करोड़ रुपये का IPO आज खुला है। (Data Patterns IPO Update)
Also Read : Omicron India Update देश में ओमिक्रॉन के केस 73 हुए
हरियाणा में अब बदमाशों की बदमाशी चरम पर है। लगातार हरियाणा में सरेआम बदमाश आते…
गर्मियों की छुट्टियों से ज्यादा इंतजार सर्दियों की छुट्टियों का रहता है। ऐसे में जब…
हरियाणा में लगातार बढ़ता नशा भविष्य के लिए ख़तरा बनता जा रहा है। जिसके चलते…
हरियाणा से लेकर पंजाब तक शीतलहर का कहर देखने को मिल रहा है। लगातार हरियाणा…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), HCS-HPS Transferred : विधानसभा चुनाव के बाद बुधवार को हरियाणा सरकार…
कालका में आयोजित धन्यवाद रैली में कालका विधानसभा क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री ने खोला घोषणाओं…