India News Haryana (इंडिया न्यूज), Dirt in Body : हमारे शरीर में गंदगी धूल, हवा, पानी और खाने से भी आ सकती है। वहीं अगर नींद पूरी कर लेने के बावजूद थकान लगे तो समझ लें कि आपके शरीर के हर टिशू में गंदगी जमा है। जब हमारे शरीर में गंदगी यानी विषाक्त पदार्थ भर जाते हैं तो हमारा शरीर ही कुछ ऐसे संकेत देने लगता है जिनके आधार पर हम यह अंदाजा लगा सकते हैं कि हमारे शरीर को खतरा है।
हम सभी के शरीर में कुछ न कुछ प्रतिशत गंदगी तो होती ही है। यह गंदगी हर किसी में अलग तरह की होती है और इसी के अनुसार हर किसी में इसके लक्षण भी अलग नजर आते हैं। गंदगी जमा होने के और भी कई कारण हो सकते हैं। ऐसे में अगर आपको भी कुछ ऐसे लक्षण नजर आ रहे हैं तो सतर्क हो जाएं।
यह भी पढ़ें : Vitamin B12 Deficiency : जानें इस विटामिन की कमी से शरीर में होने वाले ये बड़े रोग
कम करें वजन- वजन कम करना आसान नहीं है बल्कि इसके लिए लगातार डाइट और व्यायाम पर ध्यान देना होता है। अगर आपका वजन इतने वर्कआउट से भी कम नहीं हो रहा तो यह आपके लिए खतरे की घंटी हो सकता है। इसके लिए हार्मोनल इंबैलेंस भी एक बड़ी वजह है।
कब्ज रहना- आपका पेट गंदगी को बाहर निकालने का सबसे बड़ा काम करता है। अगर आपका पाचन तंत्र ठीक से काम नहीं कर रहा है और हमेशा कब्ज रहती है तो शरीर में गंदगी भर जाएगी।
त्वचा की समस्या- अगर शरीर में टॉक्सिन है, तो त्वचा पर सबसे पहले असर पड़ेगा। चेहरे पर मुंहासे, रैश और अन्य एलर्जी होना आम बात हो जाएगी। यह बताएंगे कि आपके खून या टिशू में टॉक्सिन है।
शरीर गर्म हो तो-अगर शरीर में ढेर सारी गंदगी भरी रहेगी तो लिवर को उसे बाहर निकालने के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी, जिससे शरीर गरम हो जाएगा। इससे पसीना आएगा व गंदगी त्वचा से बाहर निकलेगी।
सांसों में बदबू-अगर आप अच्छे टूथपेस्ट और माउथ वॉश का प्रयोग करते हैं और उसके बाद भी मुंह से बदबू आती है तो इसका मतलब है कि आपके पाचन तंत्र में कुछ गड़बड़ है। या फिर आपके लिवर में भी गंदगी जमा होने का संकेत है।
लगातार सिरदर्द होना-खून में अगर गंदगी हो तो वह सीधे नर्वस सिस्टम को प्रभावित कर सकता है। इससे रिएक्शन होगा और लगातार सिरदर्द बना रहेगा।
यह भी पढ़ें : Effects Of Junk Food : जंक फूड’ खाने से गहरी नींद की गुणवत्ता कम होती है: अध्ययन
यह भी पढ़ें : World No Tobacco Day 2023 : हरियाणा में हर वर्ष 800 कैंसर मरीज आने से भयावह स्थिति
हरियाणा में दिन दहाड़े हो रहे अपराध के चलते अब एक और मामला सामने आया…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kidnapping Crime: सीवन थाना क्षेत्र में बुधवार शाम एक चौंकाने…
हरियाणा में एक मुद्दा खत्म होता है तो दूसरा मुद्दा उठ जाता है। अब हाल…
विश्वभर में कई बड़े देशों के मुताबिक एक बड़ी समस्या आ खड़ी हुई है। दरअसल,…
विधायकों ने राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान उठाया डीएपी की कमी का मुद्दा…
गवाही के दौरान शिकायतकर्ता अपने पूर्व बयान से मुकर गया था, स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने…