इंडिया न्यूज ।
Drink Saffron and Almond Milk and Drive away Weakness : महिलाओं व पुरुष के शरीर में अगर किसी प्रकार की कमजोरी है तो केसर व बादाम का दूध पियें । यह आपके शरीर में से कई प्रकार की कमजोरियों को दूर भगा देगा । वैसे तो दूध पीना हर किसी के लिए फायदेमंद होता है, लेकिन जब आप दूध में दो और हेल्दी चीज जैसे केसर और बादाम मिलाकर पीते हैं, तो इसके फायदे काफी अधिक बढ़ जाते हैं । दूध हड्डियों को मजबूत रखता है, तो बादाम खाने से याद्दाश्त क्षमता बढ़ती है ।
वहीं, केसर पाचन शक्ति, मानसिक सेहत को बढ़ाता है । इनके फायदे कई और भी होते हैं, लेकिन यहां हम बात करेंगे केसर, बादाम दूध से होने वाले फायदों के बारे में । केसर, बादाम दूध पारंपरिक भारतीय पेय पदार्थों में से एक है, जिसका सेवन शरीर को ऊर्जा देने, दिमाग को संतुलित करने, कमजोरी को दूर करने और समग्र स्वास्थ्य के लिए सदियों से किया जाता रहा है । यह पौष्टिक केसर बादाम दूध केसर, भीगे एवं छिलके रहित बादाम को दूध के साथ अच्छी तरह ब्लेंड करके बनाया जाता है ।
अनिद्रा के इलाज में करता है मदद
केसर में क्रोसिन, सफ्रैनल और पिक्रोक्रोसिन जैसे शक्तिशाली एंटीआॅक्सिडेंट होते हैं, जो आपके स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याओं को दूर रख सकते हैं । दूध में मिलाने से यह अनिद्रा के इलाज में मदद कर सकता है और डिप्रेशन के इलाज में मदद कर सकता है । केसर मैंगनीज से भी भरपूर होता है, जो अपने माइल्ड सिडेटिव गुणों के लिए जाना जाता है । इससे नींद अच्छी आ सकती है ।
पीरियड्स के ऐंठन में दे राहत
मासिक धर्म में ऐंठन, पेट दर्द से रहती हैं परेशान तो केसर बादाम वाला दूध पीने से आराम मिलता है । इसके एनाल्जेसिक और एंटीस्पैस्मोडिक प्रॉपर्टीज बहुत लाभदायक होते हैं । केसर का सेवन पीरियड्स को सही करने, रक्त प्रवाह को कम करने, ऐंठन, दर्द से राहत देने के लिए किया जाता है । इस प्रकार, केसर बादाम मिल्क में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण कई तरह से लाभ पहुंचाते हैं । केसर बादाम दूध एक हेल्दी विकल्प है, जिसका सेवन महिलाओं को पीरियड्स के दौरान जरूर करना चाहिए ।
त्वचा की सेहत के लिए अच्छा
बादाम और केसर दोनों में शक्तिशाली एंटीआक्सीडेंट गुण होते हैं, जो त्वचा की उम्र बढ़ने के शुरूआती लक्षणों को कम करने में मदद करते हैं । इससे त्वचा की अन्य समस्याएं जैसे ड्राइनेस, हाइपरपिग्मेंटेशन और डलनेस भी दूर होती है ।
Drink Saffron and Almond Milk and Drive away Weakness
एक साल में टमाटर के दाम 161, आलू के 65, और प्याज के 52 प्रतिशत…
चंडीगढ़ तभी पंजाब का हो सकता है जब हिंदी भाषा क्षेत्र हरियाणा को स्थानांतरित हो…
स्वर्गीय मास्टर भगवान सिंह ने अपने अध्यापक काल में बच्चों को उच्च संस्कार पैदा कर…
सोचै सोचि न होवई, जो सोची लखवार, चुपै चुपि न होवई, जे लाई रहा लिवतार…
पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर शुरू की तलाश India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sirsa Girls…
सिनेमाघरों में फिर से फिल्म ने दी दस्तक, 21 साल पहले BO पर मचाया था…