India News Haryana (इंडिया न्यूज), Electricity Prepaid Meter: हरियाणा के लोगों के लिए एक अहम खुशखबरी आई है। राज्य में करीब पौने तीन लाख घरों में प्रीपेड मीटर लगाए जाएंगे। इसका उद्देश्य बिजली की खपत पर काबू पाना और उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा देना है। प्रीपेड मीटर लगाए जाने से उपभोक्ताओं को अब बिजली की खपत का पूरा हिसाब रखना होगा, जैसे मोबाइल रिचार्ज करते हैं।
मीटर रिचार्ज करने के बाद जब बैलेंस खत्म हो जाएगा, तो बिजली सप्लाई स्वतः बंद हो जाएगी। इससे फिजूलखर्ची पर रोक लगेगी और उपभोक्ताओं को अपनी बिजली की खपत पर नजर रखने का मौका मिलेगा। इस परियोजना की शुरुआत सरकारी कर्मचारियों के घरों से होगी, और इसके बाद आम नागरिकों के घरों में भी यह मीटर लगाए जाएंगे।
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने बताया कि राज्य में कुल 70 लाख 46 हजार बिजली उपभोक्ता हैं, जिनमें से पहले चरण में सरकारी कर्मचारियों के घरों में मीटर लगाए जाएंगे। इसके बाद दूसरे चरण में बाकी उपभोक्ताओं को शामिल किया जाएगा। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (DHBVN) के पीआरओ संजय चुघ ने बताया कि इस परियोजना का लक्ष्य 2029 तक राज्य के सभी क्षेत्रों में प्रीपेड मीटर लगाने का है।
वर्तमान में गुरुग्राम में 3 लाख 72 हजार प्रीपेड मीटर लगाए जा चुके हैं। इसके साथ ही अंडरग्राउंड वायरिंग का कार्य भी तेजी से चल रहा है। आने वाले समय में, बिजली के ट्रांसफार्मरों में फाल्ट आने पर 1-2 मिनट में ऑटोमैटिक बिजली दूसरे ट्रांसफार्मर से कनेक्ट हो जाएगी, जिससे बिजली सप्लाई में किसी प्रकार की रुकावट नहीं होगी। इस पहल से राज्य में बिजली आपूर्ति की स्थिति को और अधिक सुधारने का उद्देश्य है, और उपभोक्ताओं को भी बेहतर सेवा मिल सकेगी।
कहा, गायों के संरक्षण के लिए उठाए जा रहे बड़े कदम India News Haryana (इंडिया…
हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय…
नव चयनित पटवारियों की प्रशिक्षण अवधि डेढ़ वर्ष की बजाय होगी एक वर्ष, प्रशिक्षण अवधि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश की फास्ट्रैक कोर्ट…
रीजनल मैनेजर की शिकायत पर एफआईआर दर्ज, गंगानगर का रहने वाला है आरोपी मैनेजर India…
सूरजकुंड मेला हमारी सांस्कृतिक विरासत को अंतरराष्ट्रीय पटल तक पहुंचाने में निभा रहा है अहम…