इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
FMCG Companies Stocks देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस केसों तेजी से बढ़ रही है। पिछले 3 दिन से लगातार कोरोना वायरस केस एक लाख से ऊपर आ रहे हैं। कई राज्यों ने प्रतिबंध लगाने शुरू कर दिए हैं। इससे लोगों में फिर से संपूर्ण लाकडाउन का भय बन गया है। हालांकि सरकार अभी लाकडाउन के पक्ष में नहीं है।
लेकिन एफएमसीजी उत्पादों में जोर पकड़ती मांग यह दर्शा रही है कि लोगों में लाकडाउन का भय उत्पन्न हो गया है। इस कारण रोजमर्रा इस्तेमाल होने उत्पाद बनाने वाली कंपनियों की डिमांड में उछाल आया है।
अत: भारी मांग को देखते हुए आपूर्ति का संकट पैदा न हो, इसलिए इन कंपनियों ने अपने स्टॉकिस्टों को अधिक माल भेजना शुरू कर दिया है। आईटीसी, पारले प्रोडक्ट्स और डाबर इंडिया आदि कंपनियों ने कच्चे माल का अतिरिक्त स्टॉक रखना शुरू कर दिया है जिससे सप्लाई चेन में कोई बाधा न आएं।
पारले प्रोडक्ट्स के वरिष्ठ श्रेणी प्रमुख मयंक शाह के मुताबिक पिछले 2 हफ्तों में बाजार में मांग में 10-15 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी है। अब उपभोक्ता बाहर निकलकर सामान नहीं खरीदना चाहेंगे। बिस्कुट क्षेत्र की कंपनी ने ताजा परिस्थितियों के मद्देनजर पहले से बफर स्टॉक रखा है।
वहीं Dabur इंडिया ने अपने माल में आपूर्ति बढ़ाई है। कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मोहित मल्होत्रा ने बताया है कि कोरोना की पहली लहरों में काफी कुछ सीखा है। उसके जरिये आपूर्ति में न्यूनतम व्यवधान सुनिश्चित करने के लिए पहले से व्यवस्था बना रहे हैं।
उधर, ITC के प्रतिनिधि ने बताया कि उनकी कंपनी बाजार पर निगरानी रखे हुए हैं, किसमें कितनी मांग बढ़ रही है, इस बात की समीक्षा कर रही है। उन्होंने बताया कि बाजार तक सारा सामान पहुंचाने की उनकी कार्यशैली काफी मजबूत है। डिजिटली भी अपने एफएमसीजी उत्पादों की लगातार आपूर्ति सुनिश्चित कर रहे हैं।
Also Read: Assembly Election Dates Announced 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीख घोषित
India News Haryana (इंडिया न्यूज), World Meditation Day : ब्रह्माकुमारीज एवं हरियाणा योग आयोग कुरुक्षेत्र के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), UHBVN : हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग ने पानीपत में…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Saini : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Delhi Farmers Warning : दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले विभिन्न…
हर गांव में 11 सदस्यीय कमेटी बनाएगी और नशे से निपटेगी India News Haryana (इंडिया…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Punganur Cattle : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रोत्साहित व…