होम / Follow These Home Remedies to Get Rid of Foot Pain पैरों के दर्द से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय

Follow These Home Remedies to Get Rid of Foot Pain पैरों के दर्द से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय

• LAST UPDATED : March 30, 2022

Follow These Home Remedies to Get Rid of Foot Pain : पैरों के दर्द से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय

इंडिया न्यूज, अम्बाला 

शरीर में पोषक तत्वों की कमी होने के कारण से भी पैरों में दर्द होने लगता है। आप अपनी डाइट में कुछ चीजें शामिल करके और घरेलू उपाय अपनाकर भी इससे निजात पा सकते है। (Follow These Home Remedies to Get Rid of Foot Pain)अगर आप दिन भर बहुत काम करते है, चाहे घूमना-फिरना का हो या फिर लंबे समय तक खड़े रहने का या लंबी दूरी तय करना आदि. आज की इस भाग-दौड़ में लोग इतना तनाव में रहते हैं कि खुद पर भी ध्‍यान नहीं दे पाते। जब वह थक हार जाते है और बिस्तर पर सोने लगते हैं तो उनके पैरों में दर्द होने लगता है जिसके कारण नींद भी नहीं आती।

 

सेंधा नमक दिलाता है आराम

पैरों को सेंधा नमक वाले पानी से धोने से आपकी मांसपेशियों मे होने वाले दर्द से राहत मिल सकती है इससे आपके पैरों की सूजन भी कम हो जाती है इसके लिए हल्‍के गर्म पानी को एक टब में डालकर उसमे एक कप सेंधा नमक मिलाए।(Follow These Home Remedies to Get Rid of Foot Pain)

Read Also : Consumption of Mint is Very Beneficial for Health पुदीने का सेवन है सेहत के लिए बहुत फायदेमंद

करें स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज

अपने पैरों के दर्द से राहत पाने के लिए कुछ स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज भी अपने रूटीन में शामिल कर सकते हैं। इसके लिए किसी विशेषज्ञ की सलाह से एक्‍सरसाइज करे।(Follow These Home Remedies to Get Rid of Foot Pain)

पैरों के दर्द से राहत के लिए करें बर्फ से सिकाई

किसी थैली में बर्फ भरकर या जमी हुई पानी की बोतल पर अपने पैरों को घुमाकर पैरों पर लगाएं। अगर आपके पैरों में सूजन आ चुकी है तो इसे कम करने के लिए दिन में कई बार प्रभावित भाग पर 5 से 15 मिनट तक बर्फ से सिकाई करें।(Follow These Home Remedies to Get Rid of Foot Pain)

Read Also : Delicious curry recipe at home घर पर स्वादिष्ट कड़ी बनाने की रेसिपी

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT