Follow These Methods While Buying Children’s Clothes बच्चों के कपड़े खरीदते समय अपनाएं ये तरीकें

Follow These Methods While Buying Children’s Clothes बच्चों के कपड़े खरीदते समय अपनाएं ये तरीकें

इंडिया न्यूज ।

Follow These Methods While Buying Children’s Clothes : जब आप बच्चों के कपड़े खरीदने जाते हो तो जरा सोच कर लें । जल्दबाजी में आप गलत खरीदारी कर सकते हो । आज हम आपको कुछ तरीकें बताएंगे जिसे आप कपड़े खरीदने में गलती नहीं होगी । कुछ लोगों को शॉपिंग करना काफी मजेदार लगता है। लेकिन जब बात बच्चों के लिए शॉपिंग करने की हो तो यह यकीनन एक टफ टास्क बन जाता है। इसमें भी सबसे ज्यादा उलझन बच्चों के लिए कपड़े खरीदते समय होती है।

दरअसल, मार्केट जाने पर रंगों से लेकर फिटिंग तक, आकार से लेकर डिजाइन तक, मौसम से लेकर बच्चों की पसंद तक, ऐसी कई चीजें हैं, जिन्हें पैरेंट्स को दिमाग में रखना होता है। कई बार आप कपड़े के कंफर्ट लेवल को देखते हैं और बच्चा स्टाइल को। ऐसे में आप एक अच्छा पीस खरीदने से चूक जाते हैं।

साइज के हिसाब से लें कपड़े Follow These Methods While Buying Children’s Clothes

बच्चों के लिए कपड़े खरीदते समय सबसे पहला टिप जिस पर ध्यान दिया जाना चाहिए, वह है साइज। दरअसल, बच्चे बहुत ही जल्दी बढ़ते हैं और इसलिए उनकी हाइट भी बढ़ती है। ऐसे में उनके लिए कपड़े खरीदते समय समझदारी से साइज का चयन करना चाहिए। मसलन, अगर आप बजट में बच्चे के कपड़ों की शॉपिंग करना चाहती हैं तो ऐसे में आफ सीजन खरीदारी करना अच्छा माना जाता है।

इस दौरान कई तरह की सेल में आपको अच्छे कपड़े मिल जाते हैं। लेकिन अगर आप आॅफ सीजन कपड़े खरीद रही हैं तो ऐसे में बच्चे के साइज से एक नंबर बड़ा ही आउटफिट लें, क्योंकि बाद में जब सीजन में आप उसे वह आउटफिट पहनाएंगी, तो वह उसे एकदम फिट हो। वहीं, सीजन के कपड़े हमेशा बच्चे के साइज के ही खरीदने चाहिए, ताकि वह उसे आसानी से पहन सके।

महंगे कपड़े नहीं खरीदें पैसों की करें बचत

बच्चों के लिए जब आप कपड़े खरीद रही हैं तो ऐसे में बहुत अधिक महंगे कपड़े खरीदना अच्छा विचार नहीं माना जाता है, क्योंकि कुछ ही समय में वे आपके लिए बेकार हो जाएंगे। इसलिए, आपको हमेशा ऐसे आउटफिट को चुनना चाहिए, जो ना तो बहुत अधिक महंगा हो और ना ही उसकी क्वालिटी बहुत हल्की हो। बच्चे के लिए अच्छी क्वालिटी के कम दाम के कपड़े खरीदने का एक अच्छा तरीका यह है कि आप इसे सेल से खरीदें (करनी है कपड़ों की सस्ती शॉपिंग? तो इन 5 साइट्स को करें ५्र२्र३)। दरअसल, बिग ब्रांड्स अक्सर खास अवसर पर सेल लगाते हैं, जिसमें आपको किफायती दामों पर ब्रांडेड कपड़े मिल जाते हैं।

बेसिक्स कपड़ों पर दें जोर

यह भी एक टिप है, जिसे आपको बच्चे के कपड़े खरीदते समय फॉलो करना चाहिए। जब आप बच्चे के लिए कपड़े खरीद रही हों तो बेसिक्स पर अधिक जोर दें। मसलन, आप बच्चे के लिए ब्लू या ब्लैक जींस, ट्राउजर्स या सिंपल टी-शर्ट आदि अधिक खरीदें। इस तरह के कपड़ों का फायदा यह होता है कि इन्हें कई तरह से मिक्स एंड मैच करके पहना जा सकता है। जिससे बच्चे अपने कपड़ों का अधिकतम यूज कर पाते हैं। वहीं, किसी खास कलर या पैटर्न के आउटफिट केवल अलमारी में यूं ही टंगे रह जाते हैं और बाद में वह फिर बच्चों को छोटे हो जाते हैं।

पसंद का भी रखें ख्याल

यह एक सबसे जरूरी टिप है,जिसे अगर नजरअंदाज कर दिया जाए तो आपकी सारी शॉपिंग और पैसे यूं ही वेस्ट हो जाएंगे। दरअसल, बच्चा चाहे छोटा हो या बड़ा, उन्हें अपनी पसंद के कपड़े पहनना अधिक पसंद होता है। जो कपड़े उन्हें पसंद आ जाते हैं, वह उसे कई बार पहनते हैं।

जबकि कम पसंद कपड़ों को वह अलमारी के एक कोने में रख देते हैं। इसलिए, जब भी आप किड्स क्लॉथ शॉपिंग करें तो कपड़ों के स्टाइल ऐसे ही सलेक्ट करें, जो बच्चों को देखते ही पसंद आ जाएं। आप फैब्रिक व कपड़े की क्वालिटी आदि को खुद सलेक्ट करें, जबकि कलर, पैटर्न व स्टाइल बच्चे की पसंद का होना चाहिए ।

Follow These Methods While Buying Children’s Clothes

READ MORE :Today is The Last Day for IIT Non Teaching Posts आईआईटी नॉन टीचिंग पदों के लिए अंतिम दिन आज

Connect With Us : Twitter Facebook

Vishal Kaushik

Share
Published by
Vishal Kaushik

Recent Posts

Rain in Haryana: हरियाणा में हुई हल्की बूंदा बांदी, बारिश ने बदला मौसम, तापमान में भी आई गिरावट

हरियाणा में जहाँ तक तड़के सुबह मौसम बिलकुल साफ था वहीँ अचानक से हरियाणा में…

6 mins ago

Om Prakash Chautala: आज सिरसा पहुंचेंगे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व CM ओपी चौटाला को देंगे श्रद्धांजलि

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के निधन के बाद से ही हरियाणा में…

30 mins ago

CM Nayab Saini: हर बात का विरोध करना कांग्रेस के DNA में…, CM सैनी ने विपक्ष को दिखाया आईना

जब से हरियाणा में एक बार फिर से बीजेपी ने जीत दर्ज की है। तब…

2 hours ago

World Meditation Day पर ब्रह्माकुमारीज में हुआ कार्यक्रम आयोजित, प्रभु से संबंध जोड़ने को ही कहते हैं योग या आध्यात्मिक ज्ञान

India News Haryana (इंडिया न्यूज), World Meditation Day : ब्रह्माकुमारीज एवं हरियाणा योग आयोग कुरुक्षेत्र के…

12 hours ago