होम / Fungal Infection : बरसाती मौसम में फैलता है फंगल इंफेक्शन, जानिए ऐसे करें बचाव

Fungal Infection : बरसाती मौसम में फैलता है फंगल इंफेक्शन, जानिए ऐसे करें बचाव

• LAST UPDATED : July 27, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Fungal Infection : बारिश के दौरान होने वाले फंगल इंफेक्शन कई तरह के हो सकते हैं। इनमें शामिल हैं-एथलीट्स फुट, दाद-खाज, फंगल नेल इंफेक्शन और छाले आदि। ऐसे अधिकांश संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक आसानी से फैल सकते हैं, इसलिए इनको लेकर और भी सावधानी रखनी जरूरी है। कई बार संक्रमण पैरों की त्वचा से होते हुए हाथों या शरीर के अन्य हिस्सों तक भी पहुंच सकता है। वहीं कई बार यह निजी अंगों के आस-पास या चेहरे पर भी हो सकता है।

जानिए ये हैं लक्षण

सबसे आम है खुजली का होना और त्वचा का लाल हो जाना या खुजली वाली जगह पर छाले या फफोले हो जाना। इसके अलावा जलन और डंक लगने जैसा महसूस हो सकता है या त्वचा जगह-जगह से निकल भी सकती है। कई बार पस वाली फुंसियां भी हो सकती हैं।

इन बातों का रखें ध्यान

  • ढीले-ढाले कॉटन के कपड़े पहनें।
  • प्रभावित जगह पर डॉक्टर की सलाह से किसी क्रीम या लोशन का प्रयोग करें।
  • अगर पैरों में दिक्कत हो तो जूते पहनने से बचें।
  • बारिश में भीगने के बाद तुरन्त शरीर को पूरी तरह सुखाएं और साफ एवं सूखे कपड़े पहनें।
  • हाथ-पैरों को साफ रखें और गीले मोजे या फुटवेयर पहनने से बचें।
  • अपने वजन को संतुलित रखें।
  • अगर कोई व्यक्ति संक्रमित है तो उसका तौलिया, कंघा, कपड़े आदि का इस्तेमाल अन्य स्वस्थ व्यक्ति न करें।
  • यदि आपके घर मे पालतू जानवर हैं तो एक बार उनकी भी जांच करवाएं कई बार ये जानवर भी ऐसे संक्रमणों की वजह बन सकते हैं।
  • रोज नहाएं और शरीर को साफ रखें।
  • सामान्य साबुन या शैम्पू की जगह मेडिकेटेड साधनों का प्रयोग करें।
  • डायबटीज के मरीज अतिरिक्त सावधानी रखें और डायबिटीज को कंट्रोल में रखें।

यह भी पढ़ें: Summer Health Tips : जानिए गर्मी में स्वस्थ व निरोगी रहने के उपाय

यह भी पढ़ें : Effects Of Junk Food : जंक फूड’ खाने से गहरी नींद की गुणवत्ता कम होती है: अध्ययन

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT