होम / Gold-Silver Price Today : सोना-चांदी की कीमतों में आज इतनी आई कमी, जानें

Gold-Silver Price Today : सोना-चांदी की कीमतों में आज इतनी आई कमी, जानें

• LAST UPDATED : November 14, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Gold-Silver Price Today : कुछ दिनों पहले जहां सोना-चांदी की कीमतों में लगातार तेजी देखी जा रही थी वहीं अब सोने-चांदी की कीमतों में आज बड़ी गिरावट देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का रेट आज 1,316 रुपए सस्ता हुआ है जिसकेे बाद इसकी कीमत 73,944 रुपए पर आ गई। इससे पहले की बात करें तो यह 75,260 रुपए प्रति दस ग्राम बिक रहा था।

Gold-Silver Price Today : चांदी की कीमत पर एक नजर

वहीं चांदी के भाव भी आज बाजार में गिरे। चांदी 2,189 रुपए टूटकर 87,558 रुपए प्रति किलो हो गई। ज्ञात रहे कि इससे पहले चांदी 89,747 रुपए प्रति किलो थी। वहीं, 23 अक्टूबर को चांदी ने 99,151 रुपए का और 30 अक्टूबर को सोने ने 79,681 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था।

15 दिनों में इतना सस्ता हुआ सोना

आपको जानकारी दे दें कि बीते 15 दिनों में ही 24 कैरेट सोना 5,737 रुपए प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ है जोकि एक बड़ी बात है। 30 अक्टूबर को 24 कैरेट सोना 79,681 था, जिसकी अब कीमत 73,944 रुपए पर आ गई है। वहीं चांदी वहीं, 23 अक्टूबर को चांदी ने 99,151 थी, जिसकी कीमत अब 87,558 रुपए प्रति किलो पर आ गई है।

Supreme Court on Quota: राज्य में आरक्षण के कोटे में कोटा लागू, किन जातियों को मिलेगा फायदा, क्या फैसले पर मचेगा बवाल?