Green Coffee And Honey Face Mask : इस फेस पैक की मदद से दूर करें चेहरे से पिंपल्स और झुर्रियां

इंडिया न्यूज़, Green Coffee And Honey Face Mask : खूबसूरत और पिंपल फ्री त्वचा के लिए लड़कियां तरह-तरह के फेस मास्क ट्राई करती हैं। लेकिन फिर भी मनचाहे रिजल्ट नहीं ले पाती हैं। आज हम आपको एक ऐसे फेस मास्क के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आपको पिंपल फ्री त्वचा तो मिलेगी ही साथ ही झुर्रियां भी कम होंगी। इस नुस्खे को आजमाने के लिए आप ग्रीन कॉफी और शहद की जरूरत पड़ेगी। तो चलिए जानते हैं कैसे कर सकते हैं चेहरे पर ग्रीन कॉफी और शहद का इस्तेमाल:-

Green Coffee And Honey Face Mask

सामग्री

ग्रीन कॉफी पाउडर – 2 चम्मच
शहद – 1 चम्मच
गुलाब जल – आवश्यकतानुसार
चंदन पाउडर – 1 चम्मच

Green Coffee And Honey Face Mask बनाने की विधि

सबसे पहले एक बाउल में 2 चम्मच ग्रीन कॉफी पाउडर और शहद को अच्छे से मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें।
इस पेस्ट में गुलाब जल और 1 चम्मच चंदन पाउडर डालकर मिलाएं।
पेस्ट में गुलाब जल डालते वक्त ध्यान रहे कि इसकी मात्रा सीमित हो।
जब सभी चीजें एक अच्छे पेस्ट के तौर पर तैयार हो जाए तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
अब चेहरे को पानी और फेस वॉश से क्लीन करें और पेस्ट की एक इवन लेयर लगाएं।
ग्रीन कॉफी और शहद के फेस मास्क को चेहरे पर तब तक रहने दें जब तक कि ये सूख न जाएं।
फेस मास्क के सूखने के बाद चेहरे को गुनगुने पानी से स्क्रब की तरह क्लीन करें।
चेहरे को पानी से क्लीन करने के बाद मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करना न भूलें।
आप सप्ताह में 2 से 3 बार इस फेस मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं।

ग्रीन कॉफी और शहद में एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं, जो स्किन के लिए काफी फायदेमंद है। इसके इस्तेमाल से त्वचा संबंधी समस्याएं दूर हो सकती हैं। ये फ्री रेडिकल्स को दूर कर डैमेज स्किन सेल्स को ठीक करने का काम करता है।

यह भी पढ़ें : Diet Before Running : क्या रनिंग से पहले कुछ खाना चाहिए ?

Connect With Us : Twitter, Facebook

Amit Sood

Share
Published by
Amit Sood

Recent Posts

Former Sarpanch Arrests : ACB ने पूर्व सरपंच को किया गिरफ्तार, जानें इतने लाख का किया था गबन

आरोपी सरपंच ने किया था 20 लाख 24 हजार रुपए का गबन आरोपी को कोर्ट…

15 hours ago

Trackman Dies : पलवल में ट्रैकमैन आया मालगाड़ी के नीचे, शोलाका स्टेशन के निकट हुआ हादसा

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़ India News Haryana (इंडिया न्यूज), Trackman Dies : दिल्ली-आगरा रेल…

17 hours ago