इंडिया न्यूज़, Gum Problem : अक्सर कई लोगों को मसूड़ों में दर्द और सूजन रहती है, जिसकी वजह से वो न तो सही से खा पाते हैं और न ही कुछ ठंडा और गर्म पी सकते हैं। कई दफा तो मसूड़ों से खून भी आता है और असहनीय पीड़ा होती है। इस समस्या को लोग हल्के में लेते हैं जिस कारण आगे चलकर ये समस्या बढ़ सकती है। आज हम आपको कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हे करने से मसूड़ों की सूजन से राहत के अलावा ओरल हाइजीन में भी फायदा मिलेगा। आइए जानते हैं :-
लौंग का तेल शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण मसूड़ों की सूजन को आसानी से दूर करते हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए इसको हल्का सा उंगली पर लें। उसके बाद इससे हल्के हाथ से मसाज करें। इसके कुछ देर के लिए लगा हुआ छोड़ दें। ऐसा करने से मसूड़ों से खून आना बंद होगा और सूजन भी आसानी से दूर होगी।
नमक और गुनगुने पानी से कुल्ला करने से भी मसूड़ों की सूजन आसानी से दूर होगी। इसके लिए 1 गिलास गर्म पानी लें। इसमें 1/2 चम्मच नमक डालकर मिला लें। उसके बाद इस पानी से कुल्ला करें। ऐसा करने से मुंह के बैक्टीरिया खत्म होंगे और सूजन से आराम मिलेगा।
अदरक की मदद से भी मसूड़ों की सूजन को दूर किया जा सकता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए अदरक को कद्दूकस कर लें। उसमें थोड़ा सा नमक मिलाकर मिश्रण तैयार करें। अब इसे 10 मिनट के लिए दांतों के बीच में रखें। उसके बाद नॉर्मल पानी से वॉश करें। अदरक में एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल गुण पाए जाते हैं, जो सूजन को दूर करता है।
नींबू के रस से भी मसूड़ों को हेल्दी रखा जा सकता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए 1 गिलास गुनगुने पानी में 1 चम्मच नींबू का रस मिलाएं। अब इस पानी से कुल्ला करें। ये पानी मुंह से इंफेक्शन को दूर करके सूजन को भी आसानी से दूर करेगा।
1/2 चम्मच हल्दी, सरसों का तेल और 1/2 चम्मच नमक लें कर गाढा पेस्ट बनाएं। अब इस पेस्ट को मसूड़ों में 10 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद नॉर्मल पानी से कुल्ला करें। ऐसा करने से मसूड़ों मजबूत होने के साथ सूजन भी आसानी से दूर होगी।
यह भी पढ़ें : Almond Banana Smoothie Recipe : गर्मी के मौसम में बादाम-केले की स्मूदी शरीर की ठंडक बढ़ती है
बिजली चोरी की घटना को रोकने के दौरान हुआ हमला बिजली संगठन के कर्मचारियों का…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), State Level Rakhigarhi Festival : शुक्रवार को विरासत व पर्यटन मंत्री…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Shyam Singh Rana : कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह…
पीजीआईएमएस रोहतक में शुरू हुआ टेली कंसल्टेशन India News Haryana (इंडिया न्यूज), PGIMS Rohtak : यदि…
गाड़ी स्विफट डिजायर में करीब 2 लाख रुपए की शराब की बड़ी खेप सहित आरोपी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), MP Deepender Hooda : सांसद दीपेंद्र हुड्डा, सांसद जयप्रकाश, सांसद सतपाल…