होम / Haryana Prison: हरियाणा जेल विभाग की विभागीय परीक्षा का रिजल्ट घोषित, कई अधिकारी हुए असफल

Haryana Prison: हरियाणा जेल विभाग की विभागीय परीक्षा का रिजल्ट घोषित, कई अधिकारी हुए असफल

• LAST UPDATED : November 30, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Prison: हरियाणा जेल विभाग ने अपनी विभागीय परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है, जिसे जून 2023 में आयोजित किया गया था। इस परीक्षा में जेल के डिप्टी सुपरिंटेंडेंट से लेकर असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट स्तर के अधिकारियों ने भाग लिया था। उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट haryanaprisons.gov.in पर जाकर अपने परिणाम देख सकते हैं।

तीन अधिकारियों ने प्राप्त किये बेहतरीन अंक

इस परीक्षा में कुल पांच विषय शामिल थे, जिनमें हिंदी, वित्तीय नियम, पंजाबी जेल मैन्युअल, जेल मैन्युअल द्वितीय और क्रिमिनल लॉ शामिल थे। परिणामों के अनुसार, हिंदी और वित्तीय नियम के विषयों में अधिकारियों का प्रदर्शन खराब रहा। हिंदी की परीक्षा में कुल 24 अधिकारियों में से 15 फेल हो गए। केवल तीन अधिकारियों ने बेहतरीन अंक प्राप्त किए, जबकि पांच अधिकारियों ने पासिंग मार्क्स प्राप्त किए।

Delhi Amritsar Bullet Train Survey : हरियाणा और पड़ोसी राज्य पंजाब की जमीन केंद्र करेगा अधिग्रहित, मालिकों को मिलेगी इतनी राशि, हो जाएंगे पौ बारह

सिर्फ एक अधिकारी ने किया परीक्षा पास

वित्तीय नियमों की परीक्षा में स्थिति और भी खराब रही, जहां 27 अधिकारियों में से सिर्फ एक ही परीक्षा पास कर सका, जबकि बाकी 26 अधिकारी असफल रहे। पंजाबी जेल मैन्युअल और जेल मैन्युअल द्वितीय विषयों में मिलाजुला प्रदर्शन देखने को मिला। पंजाबी जेल मैन्युअल की परीक्षा में 33 अधिकारियों में से 19 असफल रहे, जबकि जेल मैन्युअल द्वितीय में 31 में से 28 अधिकारी सफल हुए।

क्रिमिनल लॉ की परीक्षा में 18 अधिकारियों ने भाग लिया, जिनमें से 4 अधिकारी असफल रहे। इस रिजल्ट ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अधिकारियों को हिंदी और वित्तीय नियम जैसे महत्वपूर्ण विषयों में अतिरिक्त प्रशिक्षण की आवश्यकता है। विभागीय परीक्षा के परिणामों ने जेल विभाग में प्रशिक्षण और शिक्षा के स्तर पर पुनः विचार करने की आवश्यकता को उजागर किया है।

Vehicle in Haryana: हरियाणा में वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टर लगाना अनिवार्य, सर्दी में होने वाले हादसों को रोकने के लिए अहम कदम

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

CM Saini’s Statement : अरविंद केजरीवाल के साथ हुई बदसलूकी पर सीएम सैनी की प्रतिक्रिया..”यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है ऐसे नहीं होना चाहिए”
Minister Shyam Singh Rana : किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार उठा रही कारगर कदम, पशुपालन और पराली प्रबंधन पर क्या बोले मंत्री
Cabinet Minister Krishan Lal Panwar : जोनल यूथ फेस्टिवल का भव्य समापन, कैबिनेट मंत्री ने राजकीय महाविद्यालय जींद को पंडित लख्मीचंद ट्रॉफी से किया सम्मानित
Union Minister Manohar Lal : ‘सच्चाई छुपाई गई थी’… ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म देखने के बाद बोले केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल – सभी लोगों को यह फिल्म देखनी चाहिए
Karnal MLA Jagmohan Anand की बेटी की शादी में पहुंचे केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री, नवविवाहित जोड़े को दिया आशीर्वाद 
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT