India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Prison: हरियाणा जेल विभाग ने अपनी विभागीय परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है, जिसे जून 2023 में आयोजित किया गया था। इस परीक्षा में जेल के डिप्टी सुपरिंटेंडेंट से लेकर असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट स्तर के अधिकारियों ने भाग लिया था। उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट haryanaprisons.gov.in पर जाकर अपने परिणाम देख सकते हैं।
इस परीक्षा में कुल पांच विषय शामिल थे, जिनमें हिंदी, वित्तीय नियम, पंजाबी जेल मैन्युअल, जेल मैन्युअल द्वितीय और क्रिमिनल लॉ शामिल थे। परिणामों के अनुसार, हिंदी और वित्तीय नियम के विषयों में अधिकारियों का प्रदर्शन खराब रहा। हिंदी की परीक्षा में कुल 24 अधिकारियों में से 15 फेल हो गए। केवल तीन अधिकारियों ने बेहतरीन अंक प्राप्त किए, जबकि पांच अधिकारियों ने पासिंग मार्क्स प्राप्त किए।
वित्तीय नियमों की परीक्षा में स्थिति और भी खराब रही, जहां 27 अधिकारियों में से सिर्फ एक ही परीक्षा पास कर सका, जबकि बाकी 26 अधिकारी असफल रहे। पंजाबी जेल मैन्युअल और जेल मैन्युअल द्वितीय विषयों में मिलाजुला प्रदर्शन देखने को मिला। पंजाबी जेल मैन्युअल की परीक्षा में 33 अधिकारियों में से 19 असफल रहे, जबकि जेल मैन्युअल द्वितीय में 31 में से 28 अधिकारी सफल हुए।
क्रिमिनल लॉ की परीक्षा में 18 अधिकारियों ने भाग लिया, जिनमें से 4 अधिकारी असफल रहे। इस रिजल्ट ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अधिकारियों को हिंदी और वित्तीय नियम जैसे महत्वपूर्ण विषयों में अतिरिक्त प्रशिक्षण की आवश्यकता है। विभागीय परीक्षा के परिणामों ने जेल विभाग में प्रशिक्षण और शिक्षा के स्तर पर पुनः विचार करने की आवश्यकता को उजागर किया है।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Road Accident : देर शाम को डिकाडला रोड पर एक सीड्स…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat Crime News : पानीपत शहर की जगजीवन राम कॉलोनी स्थित…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Singh Saini : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी…
श्री विश्वकर्मा पांचाल सभा एवं अन्य संगठनों द्वारा किया गया स्वागत India News Haryana (इंडिया…
हरियाणा की संस्कृति की दिव्यता और भव्यता को उजागर कर रहा युवा महोत्सव : गौरव…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Six Year Old Girl Murdered : पंचकूला जिला के गांव…