होम / Health Tips: गुणों की खान हैं रसोई के ये मसाले

Health Tips: गुणों की खान हैं रसोई के ये मसाले

• LAST UPDATED : December 29, 2022

इंडिया न्यूज़,Health Tips(Domestic Medicines) : भारतीय रसोई में मौजूद मसाले गुणों से भरपूर है जब भी कभी अचानक कोई स्वाथ्य से सबंधित समस्या आ जाये तो सबसे पहले हम घर पर ही उसका इलाज करने की सोचते है आइए जानते हैं की हम किन मसालों को ओषधियों के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं :-

ये 7 चीजें तो रसोईघर में होंगी ही…

घरेलू
हल्दी
सोंठ
दालचीनी
लोंग
सोंफ
अजवाइन
काली मिर्च

किस रोग के लिए क्या इस्तेमाल करें

खांसी
हल्दी, सोंठ, दालचीनी, लोंग, कालिमिर्च का पाउडर गुड़ से या काढ़ा बनाकर ले

बुखार
हल्दी, सोंठ, दालचीनी, लोंग, कालिमिर्च काढ़ा बनाकर ले

जुखाम सर्दी
हल्दी, सोंठ, दालचीनी, लोंग, कालिमिर्च का काढ़ा बनाकर ले

गैस बन रही हो
अजवाइन, सोंफ, सोंठ का पाउडर सोडा मिलाकर ले

उल्टी
अजवाइन सोंफ को उबालकर निम्बू डलकर ले

दस्त
सोंफ, सोंठ को खांड से ले

पेट दर्द
अजवाइन, काली मिर्च, सोंफ को काला नमक से ले

कमर जोड़ो में दर्द
सभी को मिलाकर तेल में गर्म करके मालिश करें
अजवाइन सोंठ को काढ़ा बनाकर पिये

चक्कर आना
सोंफ लोंग को काढ़ा बनाकर खांड से ले

मूत्र रुक जाए
सोंफ मिश्री का काढ़ा ले

सूजन
सोंठ गुड़ का काढ़ा ले
हल्दी सरसो को गर्म कर लेप करें

गले छाती में भारीपन
हल्दी काली मिर्च सिंधी नमक के गरारे करें एव पिये
सोंठ गुड़ चूसे

उच्च रक्तचाप
सोंठ दालचीनी काली मिर्च का काढ़ा दिन में 3 बार

दांत दर्द
लांग का कुल्ला करें एव पेस्ट लगाए

अचानक शुगर बहुत बढ़ जाये
लोंग, कालिमिर्च, हल्दी, सोंठ, काढ़ा बनाकर प्रत्येक 1 घण्टे में दें।

कोई कीड़ा काट ले

हल्दी + काली मिर्च का पेस्ट लगाए

इसे भी पढ़ें : Nail Art On New Year: न्यू ईयर पर अपने लुक को आकर्षक बनाने के लिए ट्राई करें ये नेल आर्ट

इसे भी पढ़ें :Kolhapuri Paneer Recipe: कुछ टेस्टी खाने का मन हो तो ट्राई करें कोल्हापुरी पनीर

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox